मौजूदा महीने में देश की राजधानी दिल्ली भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 शुरू हो चुका है और इसमें देश व विदेश की अलग-अलग कंपनियों के द्वारा बाइक, स्कूटर हुए नए-नए गाडियां लांच किया गया। बता दें कि इसी आयोजन के दौरान पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप कंपनी वेव मोबिलिटी (Vayve Mobility) की ओर से ‘Vayve Eva Solar Electric Car launch’ जो कि देश की पहली सोलर पावर्ड कार है और इसको बिक्री के लिए आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया।
Vayve Eva Solar Electric Car launch 2025
Whatsapp ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर दबाएं
वेव मोबिलिटी कंपनी के द्वारा लॉन्च की गई इस छोटी सी इलेक्ट्रिक कर का कितना कीमत रहेगी और इसमें क्या-क्या सुविधा मिलेगा और यह कितना किलोमीटर तक एक बार चार्ज होने पर चल सकता है। आईए जानते हैं पूरी जानकारी विस्तार के साथ…
ऑटो एक्सपो 2025 दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित इवेंट के दौरान कंपनी की ओर से 3 मीटर से भी छोटी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है। इसकी प्रिंस की बात करें तो केवल एक्स शोरूम कीमत 3.25 लख रुपए है।
इसे भी पढ़ें 👉 हुंडई ने ऑटो एक्सपो 2025 में क्रेटा इलेक्ट्रिक को किया लॉन्च, जानें की खासियत और रेंज, कीमत
बता दें कि पिछले ऑटो एक्सपो के दौरान इस इलेक्ट्रिक कार के प्रोटोटाइप मॉडल को दुनिया के सामने रखा गया था लेकिन अब कंपनी की ओर से पिछले मॉडल के मुकाबले में इस कार में कई बदलाव देखने को मिला है। जिसमें कंपनी के द्वारा इस कर के पीछे के टायर को रीपोजिशन के अलावा इसकी चौड़ाई को भी बढ़ोतरी की गई है। जिसके चलते केबिन के अंदर स्पेस को बढ़ाया जा सकता है।
बता दें कि स्टार्ट अप के दावे के मुताबिक यह सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक देश में पहला कार है। जिसके चलते शहरी क्षेत्र में डेली कम्यूट को मध्य नजर रखते हुए तैयार किया गया। जिसके चलते रोजमर्रा की छोटी यात्राओं के लिए यह परफेक्ट ऑप्शन बन सकता है।
Vayve Eva वेरिएंट्स के साथ कीमत
वेरिएंट्स का नाम | कीमत (एक्स-शोरूम) |
Nova | 3 लाख 25 हजार |
Stella | 3 लाख 99 हजार |
Vega | 4 लाख 49 हजार |
Vayve Eva लुक व डिज़ाइन कैसा रहेगा
इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप कंपनी के द्वारा इस कार में ड्राइवर के लिए आगे एक सीट दिया गया। वही ड्राइवर के पिछले सीट के बाद करें तो इसमें एक थोड़ी बड़ी सीट होगा जिसमें एक बच्चा और एक अन्य व्यक्ति बैठ सकता है।
इसे भी पढ़ें 👉 हीरो Motocorp कंपनी ने धांसू 2 स्कूटर व 2 बाइक किए लॉन्च, जानें इसकी खासियत व कीमत की जानकारी
Vayve Eva कार में ड्राइवर के बैठने वाली सीट के बगल में एक अंदर की ओर फोल्डिंग ट्रे भी लगाया है जिस पर लैपटॉप को रखा जा सकता है। इस कार में पैनरोमिक सनरूफ व ड्राइविंग सीट 6-वे एड्जेस्टेबल दिया गया है।
कार Vayve Eva का साइज कितना है
बता दें कि इस Vayve Eva कार में कंपनी की ओर से लंबाई की बात करें तो यह 3060 mm, कार की चौड़ाई 1150 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm और कार का ऊंचाई 1590 mm रखा गया है। इस कार में पिछे पहियों में ड्रम ब्रेक और फ्रंट डिस्क ब्रेक लगाया जाए। Vayve Eva कार में अधिकतम स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा और रियर व्हील ड्राइव वाली है। वहीं यह इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग से लैस कार है।
वेव ईवा कार कैसा रहेगा इंटीरियर
बता दें कि यह दिखने में छोटा कार है लेकिन कंपनी के ओर से छोटी होने के बावजूद इंटीरियर में काफी अच्छे स्पेस प्रदान करने का प्रयास किया गया है। इस कार में कंपनी के द्वारा एयर कंडीशन (AC) लगाया गया है। वहीं इसके साथ एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सिस्टम और एप्पल कार प्ले भी दिया है। इसमें पैनारोमिक सनरूफ के साथ कार का इंटीरियर अधिक स्पेसियश लुक मिलता है।
इसे भी पढ़ें 👉 रियलमी कंपनी के दो धांसू स्मार्टफोन हुई लॉन्च, मिलेगी दमदार बैटरी, कैमरा और कई नए फीचर्स
बैटरी पैक और रेंज कितना मिलेगा
Vayve Eva 1 प्लगइन इलेक्ट्रिक कार जिसमें कंपनी के द्वारा बैटरी पैक 14Kwh के क्षमता का (Li-iOn) लगाया गया है। इसमें मोटर की बात करें तो लिक्विड कूल्ड इलेक्ट्रिक इस्तेमाल हुआ है जो कि 12kW का पावर व 40Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
वहीं सिंगल स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस होगा और रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम का उपयोग किया है। जिसके कारण से बैटरी पावर में कुछ बढ़ोतरी होती है। वही इस कार में ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज होने पर 250 किलो मीटर तक होगा। वहीं इसके अलावा कंपनी ने सोलर पैनल लगाया है उसका इस्तेमाल सनरूफ की जगह पर किया जा सकता है।
चार्जिंग में कितना लगेगा समय
कंपनी की ओर से इस कार को शहर में छोटी यात्रा के लिए विशेष कर तैयार किया गया और इस कार का 800 किलोग्राम कुल वजन जिसमें 250 किलोग्राम अधिकतम वजन उठाने की क्षमता रखता है।
वहीं इसके चार्जिंग के समय की बात करें तो कंपनी के अनुसार बैटरी अगर सामान्य घरेलू (15A) सॉकेट के द्वारा आसानी से चार्ज किया जा सकता है। इसमें लगी बैटरी को घरेलु सॉकेट के साथ फुल चार्ज होने में 4 घंटे का तकरीबन समय लगेगा। वही अगर इसको DC फास्ट चार्जर (CCS2) से बैटरी को फुल चार्ज किया जाए तो इसमें 45 मिनट केवल समय लगेगा।
Whatsapp ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉 कंपनी ने होंडा स्पोर्ट बाइक का टीजर जारी, जल्द होने वाली है फिर से भारत में एंट्री
इसे भी पढ़ें 👉 रियलमी कंपनी के दो धांसू स्मार्टफोन हुई लॉन्च, मिलेगी दमदार बैटरी, कैमरा और कई नए फीचर्स
Conclusion: बता दें कि हमारे द्वारा www.abhiupdate.com पर दिया गया Vayve Eva Solar Electric Car launch की जानकारी कंपनी के अनुसार फीचर्स व कीमत के बारे बताया है। इसमें हमने अपनी तरह से कुछ भी अतिरिक्त जानकारी शामिल नहीं किया गया है।