Sonalika Tractor Sales Increased: किसानों ने जनवरी महीने में जमकर खरीदा सोनालिका ट्रैक्टर, बढ़ती डिमांड से बिक्री में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी

वर्ष 2025 के पहले महीने यानी जनवरी के दौरान सोनालिका ट्रैक्टर्स के द्वारा अपने बिक्री के आंकड़े जबरदस्त रहे हैं इस दौरान कंपनी के अनुसार एक्ट्रेस की बिक्री जनवरी महीने के दौरान 10000 से भी अधिक हुई है। जिसके चलते सालाना आधार पर 6% की बढ़ोतरी हुआ। कंपनी के द्वारा घरेलू व वैश्विक बाजार में भी आंकड़ों में ग्रोथ हासिल किया है।

Sonalika Tractor Sales Increased January 2025

सोनालिका कंपनी के मुताबिक देश में दक्षिण पश्चिम व मध्य के क्षेत्र में पर्याप्त जल भंडारण होने के साथ-साथ अनुकूल ला नीना की स्थिति के चलते रबी फसलों में बुवाई का रकबा में बढ़ोतरी हुआ है। जिस कारण से किसानों ने भी अपनी खेती के लिए ट्रैक्टर के साथ-साथ अन्य कृषि उपकरण की खरीदारी भी अच्छा किया है।

जनवरी 2025 दौरान 6% बिक्री में बढ़ोतरी

भारत देश में वर्ष 2025 के शुरुआत में ट्रैक्टर एक्सपोर्ट नंबर वन ब्रांड सोनालिका ट्रैक्टर अच्छी रही और इस दौरान जनवरी महीने में सबसे अधिक 10350 ट्रैक्टर की बिक्री दर्ज किया गया। वहीं इसी समय के दौरान बीते वर्ष 2024 की बात करें को कुल ट्रैक्टर की बिक्री 9769 था। सोनालिका ट्रैक्टर्स में सालाना आधार पर बिक्री की तुलना में 6% का उछाल दर्ज किया गया। और यह उछाल घरेलू बिक्री में दर्ज किया गया।

महीने के अनुसार ट्रैक्टर बिक्री संख्या

सोनालिका ट्रैक्टर बिक्री के महीने के आंकड़ों को देखा जाए तो बीते साल दिसंबर 2024 के दौरान ट्रैक्टर की बिक्री 10639 दर्ज किया गया। वहीं इसी दौरान वर्ष 2023 दिसंबर में 7999 ट्रैक्टर का बिक्री हुआ यानी दिसंबर 2024 में 33% अधिक बिक्री हुई।

नवंबर 2024 में कंपनी के मुताबिक 10857 ट्रैक्टर का बिक्री हुआ वही उसे भी पहले किसानों के द्वारा खरीफ सीजन में कटाई के साथ-साथ रबी सीजन के बुवाई का कार्य तेजी के साथ हुआ। जिसके चलते अक्टूबर महीने में सबसे अधिक 18002 ट्रैक्टर का बिक्री दर्ज किया गया था।

घरेलू बिक्री में वृद्धि हुई

इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड, संयुक्त प्रबंध निदेशक, रमन मित्तल के मुताबिक हमेशा से ही तीन मुख्य सिद्धांत पर खरा उतरा उतरे। जिसमें पहला सर्वोत्तम उत्पादन और सर्विस देना। दूसरा हित धारकों के हितों की देखभाल और तीसरा बिना किसी शॉर्टकट के नैतिक रूप से व्यापार करना शामिल। उनके द्वारा बताया गया कि इन सिद्धांत के साथ ही हम सभी सीमाओं को आगे बढ़ते हुए मानक स्थापित करने में भी भरोसा प्राप्त हुआ है। जिसके चलते जनवरी महीने के दौरान ट्रैक्टर बिक्री की कुल संख्या 10350 दर्ज किया गया जिसके चलते घरेलू बिक्री में जनवरी 2025 के दौरान हिस्सेदारी में वृद्धि हुआ।

इसे भी पढ़ें 👉 किसानों को लेना है 50 हॉर्सपावर ट्रैक्टर, जानें 3 टॉप ट्रैक्टर की कीमत और फीचर्स

इसे भी पढ़ें 👉 किसानों को सेकंड हैंड ट्रैक्टर पर लेना है लोन, तो जान लें पात्रता और जरूरी दस्तावेज

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon