Samsung Galaxy S25 Ultra, S25 और S25 प्लस Launch, 200 MP कैमरा, जानें बैटरी, कीमत और प्रोसेसर डिटेल

सैमसंग कंपनी की अमेरिका में Galaxy Unpacked Event का आयोजन किया गया। किए गए इस इवेंट में कंपनी के द्वारा Samsung Galaxy सीरीज को पेश किया गया। बता दें कि कंपनी की ओर से इस इवेंट में 3 फोन जो कि (1). Samsung Galaxy S25 (2). Samsung Galaxy S25 Plus (3). Samsung Galaxy S25 Ultra फोन को लॉन्च हुए।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर दबाएं 

सैमसंग कंपनी की ओर से अब तक सबसे महंगा मॉडल Samsung Galaxy S25 Ultra लॉन्च हुआ है जिसमें इसकी इच्छा रखने वाले लोगों को पावरफुल प्रोसेसर, फ्लैगशिप फीचर्स, AI फीचर्स के साथ ही कई शानदार फीचर्स लगाया है।

सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को लेकर जिस तरह से पेश किया गया इसके कीमत में इसका सीधा मुकाबला आईफोन 15 प्रो व आईफोन 16 प्रो से होने वाला। वही इस गैलेक्सी s25 अल्ट्रा में कंपनी के द्वारा ओएस अपडेट व 7 साल की सिक्योरिटी भी मिलने वाला है। कंपनी के द्वारा इस सीरीज में लांच किए जाने के Samsung Galaxy S25 Ultra इसमें क्या-क्या फीचर्स, बैटरी, डिस्प्ले और कीमत क्या रहेगा, जानते हैं पूरी जानकारी

Samsung Galaxy S25 Ultra स्पेसिफिकेशन

Galaxy S25 Ultra Ka Display: कंपनी के द्वारा लांच किए गए गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आएगा। जिसमें 6.8 inch का डिस्प्ले जो कि Dynamic LTPO AMOLED 2X का दिया गया है। इसमें HDR10+, 120Hz व 2600 nits ब्राइटनेस मिलेगा । फोन की डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Armor ग्लास और यह 3 कलर वेरिएंट में फोन मिलेगा।

S25 Ultra Processor : बता दें कि सैमसंग का यह फोन प्रोसेसर की बात करें तो फ्लैगशिप हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 एलीट (3 nm) प्रोसेसर पर काम करने वाला है। और इसमें
इसमें एड्रीनो 830 GPU के साथ मिलेगा। यह सैमसंग गैलेक्सी s25 अल्ट्रा 3 वेरिएंट में अलग-अलग रैम व स्टोरेज के साथ प्राप्त होगा।

1). 256GB के साथ 12GB RAM
2). 512GB के साथ 16GB RAM
3). 1TB के साथ 16GB RAM

S25 Ultra Camera: कंपनी की ओर से सैमसंग गैलेक्सी एस 25 अल्ट्रा में प्राइमरी कैमरा 200 मेगापिक्सल, और इसके साथ ही अल्ट्रा वाइड कैमरा, टेली फोटो कैमरा 50 मेगापिक्सल व टेलीफोटो कैमरा सेंसर 10 मेगापिक्सल लगाया गया है वही सेल्फी कैमरा 12 मेगापिक्सल सामने की ओर सेंसर दिया गया।

S25 Ultra Battery Capacity: इस फोन में कंपनी के द्वारा दमदार बैटरी जो की 5000 mAH दिया गया है। यह 45W वायर चार्जर को स्पोर्ट करती है। वहीं 25W का चार्ज वायरलेस मिलेगा।

इसे भी पढ़ें 👉 रियलमी कंपनी के दो धांसू स्मार्टफोन हुई लॉन्च, मिलेगी दमदार बैटरी, कैमरा और कई नए फीचर्स 

Samsung Galaxy S25 के स्पेसिफिकेशन

Galaxy S25 का Display: कंपनी की ओर से पेश किए गए गैलेक्सी s25 क्या यह फोन डिस्प्ले फुल एचडी, 6.2 inch के साथ एमोलेड स्क्रीन के साथ मिलेगा। जिसमें 120Hz व होगा।

Processor: इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite का प्रोसेसर जो कि स्पीड व मल्टीटास्किंग के लिए इस्तेमाल किया गया।

Galaxy S25 Me Battery: सैमसंग गैलेक्सी s25 में कंपनी के द्वारा 25W वायर चार्जर और 4000 mAh का बैटरी दिया गया है।

Galaxy S25 Me Camera: इसमें कैमरा की बात करें तो प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल, अल्ट्रा-वाइड 12 MP सेंसर व टेलीफोटो सेंसर 10 मेगापिक्सल वहीं सेल्फी कैमरा के तौर पर सामने 12 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy S25 Plus स्पेसिफिकेशन

S25 Plus Display: सैमसंग गैलेक्सी s25 प्लस में कंपनी की ओर से डिस्प्ले की बात करें तो 6.7 Inch जो कि एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जो कि 2600 nits ब्राइटनेस स्पोर्ट करेंगी।

S25 Plus Processor: सैमसंग कंपनी की ओर से इस फ्लैगशिप फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है।

S25 Plus Battery: सैमसंग गैलेक्सी s25 प्लस में 45W वायर चार्जर और 4900 mAh का बैटरी दिया गया है।

S25 Plus Camera: इसमें फोन कैमरा की बात करें तो पिछला प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल, अल्ट्रा-वाइड 12 MP सेंसर व टेलीफोटो सेंसर 10 मेगापिक्सल वहीं सेल्फी कैमरा के तौर पर सामने 12 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

इसे भी पढ़ें 👉 हीरो Motocorp कंपनी ने धांसू 2 स्कूटर व 2 बाइक किए लॉन्च, जानें इसकी खासियत व कीमत की जानकारी

Samsung Galaxy S25 का कीमत

Price in India की बात करें तो इसमें 2 वेरिएंट जिसमें पहला 12GB के साथ 256GB जिसकी कीमत 80,999 रुपए, दूसरा 12GB के साथ 512GB का कीमत 92,999 रुपए है। वहीं बता दें कि इन दोनों ही मॉडल्स का प्री बुकिंग कंपनी की ऑफिशियल साइट पर आरंभ हो चुका है।

Samsung Galaxy S25 Plus का कीमत

सैमसंग गैलेक्सी s25 प्लस को भी दो वेरिएंट जिसमें पहला 12 जीबी के साथ 256 जीबी की कीमत 99,999 रुपए, दूसरा में 12 जीबी के साथ 512 जीबी का कीमत 1,19,000 रुपए जिसका 4 फरवरी 2025 से बिक्री आरंभ हो सकता है।

Samsung Galaxy S25 Ultra की कीमत

सैमसंग कंपनी की ओर से Samsung Galaxy S25 Ultra Price in India तीन वेरिएंट में पेश हुआ है। जिसमें कीमत अलग अलग होने वाली है। पहला 12GB के साथ 256GB का कीमत 1 लाख 29 हजार 999 रुपए, दूसरा में 12GB के साथ 512GB का कीमत 1 लाख 41 हजार 999 रुपए और तीसरा 12GB के साथ 1 टीबी के वेरिएंट का कीमत 1 लाख 65 हजार 999 रुपए देना होगा। इसकी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर दबाएं 

इसे भी पढ़ें 👉 कंपनी ने होंडा स्पोर्ट बाइक का टीजर जारी, जल्द होने वाली है फिर से भारत में एंट्री 

इसे भी पढ़ें 👉डोनाल्ड ट्रंप का नया आदेश, अमेरिका की नागरिकता को लेकर किया बदलाव, जानें भारत पर इसका कितना असर

इसे भी पढ़ें 👉 मोदी सरकार का 40 लाख से अधिक किसानों को बड़ी सौगात, MSP में हुआ 300 से अधिक बढ़ोतरी

 

Conclusion: बता दें कि हमारे द्वारा www.abhiupdate.com पर दिया गया Samsung Galaxy S25 Ultra, S25 और S25 प्लस Launch, 200 MP कैमरा, जानें बैटरी, कीमत और प्रोसेसर डिटेल के बारे बताया है। इसमें हमने अपनी तरह से कुछ भी अतिरिक्त जानकारी शामिल नहीं किया गया है।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon