Ola Roadster X launch Variants: देश में 501KM रेंज वाला ओला का पहला इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

घरेलू बाजार में ओला कंपनी के द्वारा शानदार लॉन्चिंग रहती है। बता दें कि देश में ओला इलेक्ट्रिक की ओर से हाल ही में थर्ड जनरेशन इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च हुआ था जिसके बाद से अब कंपनी के द्वारा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Roadster X को अपनी पहली आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच किया गया।

बता दे की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को कंपनी के द्वारा दो वेरिएंट और अलग-अलग तीन बैट्री पैक में मिलने वाला है। इसमें वेरिएंट की बात करें तो पहला Roadster X व दूसरा Roadster X Plus जिसका आरंभिक कीमत 75 हजार रुपए (एक्स-शोरूम) तय किया गया है।

 

Ola Roadster X launch Variants and Price

आपको हमने पहले भी ऊपर बताया है कि कंपनी के द्वारा इन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में दो वेरिएंट में मिलेगा जिसमें तीन अलग-अलग बैट्री पैक होगा उसके मुताबिक क्या कीमत होगी आइए जानते हैं।

सबसे पहले बता करते हैं Roadster X के बेस मॉडल की तो इसमें 4.5 kWh, 3.5 kWh और 2.5kWh बैटरी पैक वेरिएंट की कीमत क्रमशः 99999, 84,999 और 74999 रुपए तय किया गया है।

अब बात करें Roadster X Plus में कीमत की तो इसमें 9.1kWh और 4.5kWh बैटरी पैक वेरिएंट की कीमत क्रमशः 1,54,999 और 1,04,999 रुपए (एक्स-शोरूम) तय किया गया है। इसके अलावा कंपनी के द्वारा बताया गया है कि इंट्रोडक्ट्री प्राइस आरंभिक 7 7 दिन तक के लिए लागू होंगे।

इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Roadster X

ओला कंपनी की ओर से Roadster X को 3 बैटरी पैक में लॉन्च किया गया है जिसमें अलग अलग 2.5kWh, 3.5 kWh व 4.5 kWh शामिल हैं। कंपनी के द्वारा नए जमाने के साथ साथ लुक व डिजाइन किया गया है। इसका स्पीड, रेंज ओर चार्ज करने समय बैटरी पैक के अनुसार अलग रहने वाला है।

इसमें Top वेरिएंट 252 सिंगल चार्ज के साथ 252 किलोमीटर की रेंज, मध्य वाले वेरिएंट में 159 किलोमीटर की रेंज और बेस वेरिएंट में 117 किलोमीटर की रेंज सिंगल चार्ज में देने में सक्षम है। वहीं इसके अलावा इसके गति के बारे में बात करें तो कंपनी के अनुसार सबसे कम कीमत वाला वेरिएंट 3.2 सेकंड के अंदर 0 से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेगा।

इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के तीन वेरिएंट जिसमें अधिकतम स्पीड की बात करें तो 105, 117 और 124 किलोमीटर प्रति घंटा रहने वाला है। कंपनी के द्वारा तो वेरिएंट बैटरी पैक को चार्ज होने में 5.9 घंटे का समय लगेगा। वही बीच में वेरिएंट वाली बैटरी को चार्ज होने में 4.6 और सबसे छोटा बैट्री पैक को चार्ज होने में 3.3 घंटे लगने वाला है। कंपनी के द्वारा 3 अलग अलग ड्राइविंग मोड्स दिया गया है। इसमें स्पोर्ट, नॉर्मल व इको मोड जोड़ा गया है। जिसके चलते अलग-अलग रोड के कंडीशन के मुताबिक परफॉर्मेंस मिलेगा।

 

Ola इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Roadster X Plus

ओला कंपनी ने दो बैटरी पैक के साथ Roadster X Plus को लॉन्च किया गया है जिसमें 9.1kWh व 4.5kWh की 2 बैटरी पैक होगा। कंपनी के अनुसार इसमें मोटर 11KW का पावर जेनरेट करने वाला है। जिसके अधिकतम स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है। यह 0 से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति 2.7 सेकंड में पकड़ेगा। इस वैरियट में दिया गया 9.1Kwh बैटरी पैक वेरिएंट सिंगल चार्ज को होने के बाद इसकी ड्राइविंग रेंज 501 किलोमीटर तक मिल सकती है।

Roadster X Features

कंपनी की ओर से Roadster X इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में रिवर्स मोड, थेफ्ट डिटेक्शन, LED हेडलैंप, फ्रंट डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर अलर्ट, 4.3 इंच का एलसीडी डिस्प्ले, जियो फेंसिंग के फीचर्स मिलेंगे। बता दे की कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के प्रोडक्शन को भी आरंभ किया जा चुका है। वही कंपनी के सीईओ भाविष अग्रवाल की ओर से सोशल मीडिया पर बाइक का टेस्टिंग का वीडियो भी अपलोड किया गया था।

 

इलेक्ट्रिक Roadster X बुकिंग

बता दे की ओला रोडस्टर X का आधार की बुकिंग पहले ही आरंभ हो चुका है और ऑफिशल वेबसाइट अधिकृत डीलरशिप से 999 रुपए में बुकिंग की जा सकती है। वहीं सीईओ भाविष अग्रवाल के अनुसार मार्च महीने में इन बाइक्स की डिलीवरी आरंभ हो सकता है।

 

Whatsapp ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर दबाएं 

इसे भी पढ़ें 👉 इस नई एसयूवी बुकिंग शुरू होते ग्राहकों की भारी भीड़,शानदार फीचर्स, कम कीमत में जबरदस्त डिमांड

इसे भी पढ़ें 👉 देश में रिकॉर्ड इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च, क्या 2025 में डीजल व पेट्रोल कार की बिक्री हो जाएगी कम

इसे भी पढ़ें 👉 लॉन्च से पहले हो रही धड़ाधड़ बुकिंग, नई SUV में 2 वेरिएंट की शानदार मांग, जानें माइलेज व फीचर्स

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon