आखिरकार भारतीय बाजार में ग्राहकों का इंतजार खत्म बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक की ओर से नए जेन 3 इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया। ओला इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Ola Electric के द्वारा थर्ड जेनरेशन मॉडल पेश किए जिसमें नए पोर्टफोलियो में कुल चार वेरिएंट्स Ola S1X, Ola S1X Plus, Ola S1 Pro व Ola S1 Pro Plus को लॉन्च किया है।
Ola Gen 3 Electric Scooter Launched 2025
Ola Electric कंपनी के द्वारा ओला स्कूटर्स ये सभी नए ओला स्कूटर्स कंपनी के लेटेस्ट लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम MoveOS 5 पर कार्य करने वाले हैं। इस कंपनी के पहले वाले स्कूटर में Hub Motors का इस्तेमाल लेकिन अब नया ola scooters में इंटीग्रेटेड मोटर कंट्रोल व मिड ड्राइव मोटर यूनिट का उपयोग किया गया है।
ओला 3rd जनरेशन स्कूटर नए पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 4 वेरिएंट्स जिनकी आरंभिक कीमत 79,999 रुपए होने वाली है। इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro Plus को भी लॉन्च किया गया है। जिसके चलते ये देश का सबसे अधिक ड्राइविंग रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा।
Ola Electric फाउंडर एवं सीईओ भाविष अग्रवाल (Bhavish Agrawal) के अनुसार कंपनी के नए 3rd जेनरेशन इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई बड़े चेंज किया गया है। जिसके कारण यह अन्य मॉडल के तुलना में अधिक बेहतर बनाता है। इसके अलावा 2nd Generation Model के 2 वेरिएंट्स S1 X व S1 X Pro का बिक्री भी जारी रहेगा।
क्या है नए थर्ड जेनरेशन विशेष
Ola Electric के अनुसार कंपनी के द्वारा नए थर्ड जनरेशन मॉडल को नए प्लेटफार्म पर पूरी तरह से विकसित किया गया। जिसमें एक लेटेस्ट नया पावर ट्रेन उपयोग किया गया। कंपनी की ओर से इन नई स्कूटर में हब मोटर की बजाय नया मिड ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल मिलेगा। कंपनी के द्वारा इलेक्ट्रिक मोटर और मोटर कंट्रोल यूनिट (MCU) को 1 बॉक्स में रखा गया है। वही कंपनी के मुताबिक के दावे में एक नया पावर ट्रेन जो कि पहले से अधिक ड्राइव रेंज प्रदान करेगा।
थर्ड जेनरेशन में चेन ड्राइव
Chain Drive: वही इन थर्ड जनरेशन मॉडल में कंपनी की ओर से सेकंड जेनरेशन मॉडल में बेल्ट ड्राइव सिस्टम की बजाय चैन ड्राइव सिस्टम का उपयोग किया है। कंपनी के मुताबिक इससे स्कूटर के परफॉर्मेंस को और बेहतर होने वाली।
इसे भी पढ़ें 👉 लॉन्च से पहले हो रही धड़ाधड़ बुकिंग, नई SUV में 2 वेरिएंट की शानदार मांग, जानें माइलेज व फीचर्स
थर्ड जेनरेशन में चेन ड्राइव पेटेंटेड ब्रेक
Patented Brake: ओला इलेक्ट्रिक कंपनी के मुताबिक जब सामान्य टू व्हीलर में ब्रेक दिया जाता है तो उसे वाहन की Kinetic Energy उत्पन्न होती है। जिसके चलते ब्रेक पद के लाइव प्रभावित होने के साथ-साथ माइलेज पर भी असर रहता है। लेकिन थर्ड जेनरेशन स्कूटर में ओला इलेक्ट्रिक के द्वारा पेटेंटेड ब्रेक बाय वायर टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है।
ओला एस1 एक्स की जानकारी
OLA S1 X: यह Ola थर्ड जेनरेशन बेस मॉडल को 3 बैटरी पैक विकल्प जिसमें 2kW, 3kW व 4kW मिलेगा। इनकी कीमत की बात करें तो यह 4kW, 3kW व 2kW का क्रमशः 99999, 89999 व 79999 रुपए होगी। जिसमें सबसे बड़ी बैटरी पैक 242 किलोमीटर सिंगल चार्ज पर ड्राइविंग रेंज, जो कि केवल 3 सेकंड में 0 से लेकर 40 किलोमिटर प्रति घंटे की गति पकड़ सकती है। इस इलेक्ट्रिक मोटर 7KW पिक पवार जनरेट करने व अधिकतम स्पीड 123 किलोमीटर प्रति घंटा है।
ओला एस1 एक्स+ का डिटेल
OLA S1 X Plus: ओला इलेक्ट्रिक कंपनी के द्वारा इसमें 4kWh बैटरी पैक विकल्प के पेश किया गया है। इस मॉडल को लेकर कंपनी के मुताबिक सबसे अधिक ध्यान दिया और इसमें इलेक्ट्रिक मोटर 11KW का पीक पॉवर जेनरेट करने वाला जो कि लेवल 0 से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार 2.7 सेकंड में पकड़ लेगी। OLA S1 X+ का Price 1,07,999 रखा गया है। कंपनी के अनुसार यह सिंगल चार्ज में 242 किलोमीटर ड्राइविंग रेंज के साथ टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटा होगा।
ओला एस1 प्रो का डिटेल
OLA S1 Pro: Ola कंपनी का अभी तक की फ्लैगशिप मॉडल OLA S1 Pro में 2 बैटरी पैक दिया गया है जिसमें 3kWh व 4kWh पेश किया गया है। बता दें कि 4kWh का कीमत 1,34,999 रुपए है वहीं 3kWh का कीमत 1,14,999 रुपए रखा है। कंपनी के दावे के अनुसार इस स्कूटर को जीरो से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार केवल 2.7 सेकंड में पकड़ेगा जिसमें मोटर 11Kw की पीक पावर जेनरेट करने वाला है। वही यह स्कूटर 242 किलोमीटर की ड्राइविंग रंगे सिंगल चार्ज में देगा।
ओला एस1 प्रो+ की जानकारी
OLA S1 Pro Plus: ओला इलेक्ट्रिक कंपनी की सबसे अधिक महंगा व फ्लैगशिप मॉडल S1 Pro Plus होने वाला है जिसकी कीमत 2 बैटरी पैक के अनुसार 5kWh का Price 1,69,999 और 4kWh के साथ लॉन्च होने वाली का Price 1,54,999 रुपए है। कंपनी के द्वारा इस स्कूटर में मोटर 13kW का पीक पावर जेनरेट करने वाला जो कि देश का सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। कंपनी के द्वारा इसमें कई तरह के एडवांस फीचर्स के अलावा Dual-Channel Anti-Lock Braking System दिया गया है। स्कूटर में सबसे अधिक 220 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज सिंगल चार्ज में देगा और इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो 141 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। वही यह जीरो से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार केवल 2.1 सेकंड में ही पकड़ लेगा।
Whatsapp ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉 देश में रिकॉर्ड इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च, क्या 2025 में डीजल व पेट्रोल कार की बिक्री हो जाएगी कम
इसे भी पढ़ें 👉 एग्रीकल्चर बजट 2025 व इकनॉमिक सर्वे, क्या किसानों को मिलेगी सौगात?, जानें पूरा डिटेल