लॉन्च से पहले हो रही धड़ाधड़ बुकिंग, नई SUV में 2 वेरिएंट की शानदार मांग, जानें माइलेज व फीचर्स

भारतीय मार्केट में आए दिन अलग-अलग कंपनियों के द्वारा नए डिजाइन और नए फीचर्स कई तरह की सुविधा के साथ भारत में गाडियां लांच किया जा रहा है। इसी क्रम में अब जल्द ही भारतीय बाजारों में दक्षिण कोरिया की कंपनी किआ की तरफ से नई एसयूवी Kia Syros लांच होने की खबर है। बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक यह खबर निकल कर आ रही है की गाड़ी में दो वेरिएंट जिसके चलते ग्राहकों की ओर यह सबसे अधिक पसंद किया जा रहा है। और इसका भारतीय बाजार में शानदार डिमांड देखा जा रहा है।

बता दे कि ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी 1 ओर नई SUV किआ सायरोस (Kia Syros) 1 फरवरी 2025 को लॉन्च हो रही है। वही इस नई एसयूवी कार में Kia Syros mileage (माइलेज क्षमता) के बारे में बात करें तो यह 20.75kmpl रहने वाली है। जिसको लेकर ग्राहकों में नई एसयूवी को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। भारतीय बाजार में इस नई किआ सायरोस (Kia Syros) में मिलने वाली माइलेज शानदार रहने वाली है ऐसे में लिए जानते हैं इस नई गाड़ी में क्या क्या विशेषताएं रहेगी।

इस गाड़ी को लेकर डीलर्स के मुताबिक सबसे खास रियर सीट वेंटीलेशन फीचर्स होगा। इस नई एसयूवी के ऑफिशियल लॉन्च होने से पहले 10000 से भी अधिक गाडी बुकिंग हो चुका है। कंपनी की ओर से Kia Syros दूसरी कॉम्पैक्ट SUV जिसको Auto Expo 2025 में शोकेस किया गया।

Kia Syros में लोकप्रिय वेरिएंट

अभी तक इस कार की सबसे अधिक बुकिंग HTX+ व HTX+ (O) वेरिएंट्स हुआ है। इस कार में कंपनी की तरफ से एडिशनल पार्किंग सेंसर, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, ADAS वेरिएंट्स व 360 डिग्री कैमरा वाले फीचर्स मिलेगा।

वहीं इसके साथ ही इस गाड़ी में डुअल-टोन इंटीरियर, 17 इंच अलॉय व्हील्स, डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, डुअल 12.3 इंच स्क्रीन के अलावा 8 स्पीड साउंड सिस्टम दिया गया है। वहीं कंपनी की ओर से HTK+ वेरिएंट में डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ फीचर लगाया गया है। इसके अलावा Cruise Control, ड्राइव, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन व ट्रैक्शन मोड्स दिया गया है।

Kia Syros में इंजन व गियरबॉक्स डिटेल

बता दें कि आने वाली इस नई एसयूवी किआ सायरोस (Kia Syros) 2 इंजन व गियरबॉक्स दिया गया है। जिसमें पहले टर्बो पेट्रोल इंजन 1 लीटर के साथ जो की 118bhp की पावर व 172Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला है। जिसमें इंजन के अलावा 2 ट्रांसमिशन विकल्प दिया गया है। जिसमें पहला 6 स्पीड मैनुअल व दूसरा 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन विकल्प के साथ है।

Kia Syros में दूसरा डीजल इंजन जो कि 1.5 लीटर के साथ जिसमें 114bhp की पावर व 250Nm का टॉर्क जनरेट प्राप्त करेगा। इसमें भी कंपनी ने 2 ट्रांसमिशन विकल्प जिसमें 6 स्पीड मैनुअल एवं टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक (Torque Converter Automatic) गियरबॉक्स दिया गया है।

Kia Syros माइलेज कितनी

किआ सायरोस में माइलेज को लेकर हर कोई जानना चाहता है तो इसके बारे में कारवाले की ओर से 1 रिपोर्ट जिसमें बताया गया है कि सायरोस पेट्रोल इंजन (Petrol Engine) MT & DCT Modal का माइलेज क्रमशः 18.20kmpl व 17.68kmpl होगा। वहीं इसके अलावा किआ सायरोस डीजल इंजन (Diesel Engine) मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) का माइलेज 17.65kmpl और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AT) मॉडल का माइलेज 20.75kmpl रहेगा। माइलेज को लेकर आंकड़े ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) द्वारा प्रमाणित किए गए।

किआ सायरोस के लिए बुकिंग

बता दे की डीलर्स के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में अगले महीने यानी फरवरी के आरंभ में इस कार का टेस्ट ड्राइव आरंभ होने का संभावना है। वही देश के अन्य भागों में भी 10 फरवरी से टेस्ट ड्राइव आरंभ होने की संभावना है। भारत देश के बड़े शहरों में मिड फरवरी को डिलीवरी आरंभ हो सकता। ऐसे में अगर आप भी इस गाड़ी को लेकर बुकिंग करवाना सोच रहे हैं तो आपको बुकिंग अमाउंट 25000 रुपए देना पड़ेगा।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर दबाएं 

इसे भी पढ़ें 👉 देश में रिकॉर्ड इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च, क्या 2025 में डीजल व पेट्रोल कार की बिक्री हो जाएगी कम

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon