देश में कई कंपनियों के द्वारा कार व अन्य गाड़ी का निर्माण किया जा रहा है इसी तरह एक किआ इंडिया (Kia India) कंपनी के द्वारा किआ साइरोस (Kia Syros) को लॉन्च किया गया था।
Kia Syros Booking News
इस Kia Syros को लॉन्च करने के साथ ही इस वर्ष अच्छी शुरुआत किया है। किआ साइरोस के द्वारा अपने कॉम्पिटिटर्स को पहले से ही चुनौती देना आरंभ किया है। इसको 20163 से भी ज्यादा बुकिंग मिल गई है।
ऐसे में ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया को देखा जा सकता है। Kisa Syros में ग्राहकों के द्वारा पेट्रोल वर्जन 67% और डीजल वर्जन की बुकिंग 33% ग्राहकों के द्वारा चुना गया है।
किआ साइरोस खरीदार में प्रीमियम अपील बुकिंग प्रेफरेंसेस को देखा जा सकता है कि 46% Top वेरिएंट खरीदने में रूचि है। ग्राहकों के द्वारा किसी भी गाड़ी बाइक या फिर स्मार्टफोन को खरीदने में कलर का भी अहम योगदान रहता है इसी प्रकार इस गाड़ी में सबसे पसंदीदा रंग के रूप में 32% बुकिंग Glacier White Pearl के रूप में देखा गया। इसके अलावा 26% बुकिंग Black Pearl व 20% बुकिंग Frost Blue का रहा है।
Kia Syros Ki Kimat Kya Hai
बता दें कि इस किआ साइरोस का 3 जनवरी 2025 से प्री बुकिंग आरंभ हुआ। वही SUV को कंपनी ने 01 फरवरी 2025 को लॉन्च किया था। Kia Syros का एक्स-शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपए से लेकर 16.99 लाख रुपए तक है। इसके अलावा ADAS फीचर्स को लेकर आपको अतिरिक्त 80 हजार रुपए देना होगा।
Kia Syros Ka Engine & Performance
किआ इंडिया कंपनी की ओर से इस Kia Syros कार में 2 इंजन का विकल्प दिया गया है। जिसमें पेट्रोल इंजन में 1 लीटर का टर्बो दिया गया है। जिसमें 120PS की मैक्सिमम पावर व 172Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट प्रदान करता है। वहीं CRDi डीजल इंजन 1.5 लीटर भी दिया गया है। जिसमें 116PS और 250Nm का टॉर्क जनरेट प्रदान करता है। बता दें कि कंपनी ने ऑटोमैटिक व मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन का सपोर्ट के साथ आता है।
कंपनी ने पेट्रोल वाली में 6 स्पीड मैनुअल (Speed Manual) एवं 7 स्पीड DCT (Speed DCT) एवं डीजल में 6 स्पीड ऑटोमैटिक (Speed Automatic) शामिल हैं।
किआ इंडिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रमुख बिक्री और विपणन, हरदीप सिंह बराड़ के मुताबिक साइरोस (Syros) को कम समय में असाधारण प्रतिक्रिया से बहुत खुश है।
इसे भी पढ़ें 👉 बेस्ट 34km का माइलेज सीएनजी कार, जानें Daily यूज किफायती कार की कीमत और अन्य सभी खासियत
इसे भी पढ़ें 👉 मेड इन इंडिया का सबसे अधिक रेंज में इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लॉन्च, जानें इसकी कीमत व खासियत
इसे भी पढ़ें 👉 सिंगल चार्ज में दमदार 567km की रेंज, नई इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी लॉन्च, जानें कौन सी है दिनांक