आईपीएल 22 मार्च से शुरू, IPL 2025 आरंभ होने से लेकर फाइनल तक समय दिनांक और मैदान की लिस्ट जारी

इस वर्ष 2025 को आरंभ होने वाले IPL सीजन को लेकर ताजा खबर सामने आई है जिसमें होने वाले सभी मैच की तारीख और टाइम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि अबकी बार आईपीएल 22 मार्च 2025 से आरंभ होने जा रहा है। जिसका पहला मैच कोलकाता में शुरू होगा जो कि बेंगलुरु व कोलकाता ईडन गार्डन जाएगा।

इस साल आरंभ होने वाले IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 को नया शेड्यूल 18 वें ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आरंभ होने को लेकर शाम को 5:30 बजे जारी किया गया। इस अपडेट के मुताबिक इस IPL सीजन का पहला मैच की शुरुआत 22 मार्च 2025 को बेंगलुरु व कोलकाता में ईडन गार्डन कोलकाता में खेला जाएगा।

बता दें कि ओपनिंग पूरा होने के साथ ही IPL 2025 का दूसरा मैच जो 23 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा जो कि शाम को 7:30 बजे से मुंबई इंडियंस (MI) व चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

अबकी बार IPL 2025 का आयोजन 65 दिन के लिए चलने वाला है जिसमें कुल 74 मैच खेले जाएंगे। इस आईपीएल सीजन में 70 मैच ग्रुप स्टेज में खेला जाएगा। जिसमें 12 मैच डबल हेडर में खेला जाएगा।

इस दौरान एक ही दिन में 2 मैच देखने का मौका 12 दिन देखा जा सकता है। अबकी बार इस IPL का फाइनल मुकाबला भी कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा जो कि 25 मई को होगा।

IPL 2025 में कितने मैदान पर मुकाबला

इस वर्ष 2025 को IPL के दौरान कुल 10 टीम हिस्सा लेने वाली है जो कि देश के अलग अलग 13 मैदान पर मुकाबला खेला जाएगा। सभी 10 टीम होम ग्राउंड बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, लखनऊ, मुल्लांपुर, अहमदाबाद, जयपुर इसके अलावा 3 अन्य विशाखापत्तनम, धर्मशाला और गुवाहाटी में मैच खेले जाएंगे।

अबकी बार प्ले ऑफ मैच के ग्राउंड

बता दें कि आईपीएल सीजन में यह देखने को मिला है कि जो भी टीम डिफेंडर चैंपियन रही है उसी के होम ग्राउंड पर आईपीएल सीजन के शुरुआत और फाइनल मैच का आयोजन होता रहा है उसी तरह अबकी बार भी यही ट्रेंड चलने वाला है।

IPL सीजन 2025 के दौरान डबल हेडर मैच केवल शनिवार व रविवार के दिन ही खेले जाएंगे। जो कि अप्रैल महीने के दौरान 5,6,12,13,20, 21 व 27 अप्रैल दोपहर व शाम को होगा। इसके अलावा मई महीने में दो मैच वाले दिन 4, 11 व 18 मई को होगा।

अभी तक कौन कौन जीता है आईपीएल खिताब

अभी साल 2025 के दौरान शुरू होने वाले सीजन जो कि IPL का 18 वा सीजन होने वाला है। वहीं अभी तक 17 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स व मुंबई इंडियंस की ओर से 5/5 बार खिताब अपने नाम किया है। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 बार आईपीएल खिताब जीता है। वहीं IPL के शुरुआती पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल खिताब जीता था।

IPL सीजन 2025 शेड्यूल जारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु व कोलकाता नाइट राइडर्स समय 7:30 शाम, 22 मार्च को कोलकाता में

राजस्थान रॉयल्स व सनराइजर्स हैदराबाद समय 3.30 दोपहर 23 मार्च को हैदराबाद में

मुंबई इंडियंस व चेन्नई सुपर किंग्स समय 7.30 बजे शाम को 23 मार्च चेन्नई में

लखनऊ सुपर जाइंट्स व दिल्ली कैपिटल्स समय शाम 7.30 बजे 24 मार्च को विशाखापत्तनम में

पंजाब किंग्स व गुजरात टाइटंस समय 7.30 बजे शाम 25 मार्च को अहमदाबाद में

कोलकाता नाइट राइडर्स व राजस्थान रॉयल्स समय 7.30 बजे 26 मार्च को गुवाहाटी में

लखनऊ सुपर जायंट्स व सनराइजर्स हैदराबाद समय 7.30 बजे 27 मार्च को हैदराबाद में

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु व चेन्नई सुपर किंग्स का मैच समय 7.30 शाम 28 मार्च को चेन्नई में

मुंबई इंडियंस व गुजरात टाइटंस समय शाम 7.30 बजे 29 मार्च को अहमदाबाद में।

सनराइजर्स हैदराबाद व दिल्ली कैपिटल्स समय 3.30 बजे दोपहर 30 मार्च को विशाखापत्तनम में।

चेन्नई सुपर किंग्स व राजस्थान रॉयल्स समय 7.30 बजे को गुवाहाटी में

कोलकाता नाइट राइडर्स व मुंबई इंडियंस समय शाम को 31 मार्च को मुंबई में

पंजाब किंग्स व लखनऊ सुपर जाइंट्स समय 7.30 बजे को 01 अप्रैल को लखनऊ में।

गुजरात टाइटंस व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु समय 7.30 बजे शाम 02 अप्रैल को बेंगलुरु में।

सनराइजर्स हैदराबाद व कोलकाता नाइट राइडर्स समय 7.30 बजे शाम 03 अप्रैल को कोलकाता में

अन्य सभी मैच का आयोजन समय, दिनांक और मैदान की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें 👉 मेड इन इंडिया का सबसे अधिक रेंज में इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लॉन्च, जानें इसकी कीमत व खासियत

इसे भी पढ़ें 👉 सिंगल चार्ज में दमदार 567km की रेंज, नई इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी लॉन्च, जानें कौन सी है दिनांक

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon