Apple का iPhone 16E हुआ लॉन्च, कम कीमत में प्रीमियम पिक्चर्स और नई टेक्नोलॉजी

IPhone 16E Launched: ऐपल की ओर से भारत सहित ग्लोबल मार्केट में iPhone 16 सीरीज के नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। बता दें कि कंपनी के द्वारा आगामी सितंबर महीना आरंभ होने से पहले नया स्मार्टफोन को पेश किया गया। वहीं एप्पल की ओर से आईफोन 17 सीरीज को लेकर अभी भी सितंबर महीने तक का इंतजार करना पड़ेगा। वही आईफोन 16 सीरीज में सबसे सस्ता iPhone 16E के मार्केट में आने वाले इस नया स्मार्टफोन में को भारतीय लोगों के लिए सस्ता कहना शायद सही नहीं होगा।

बता दें कि यह नया फोन में कंपनी ने वायरलेस चार्जिंग, कैमरा रियर 48MP का व A18 चिपसेट के तकनीक का उपयोग किया गया है। कंपनी के द्वारा इस नया आईफोन को 3 स्टोरेज ऑप्शन के साथ जिसमें आपको 128 जीबी, 256 जीबी एवं 512 जीबी के साथ पेश किया गया है। ऐसे में इस नया स्मार्टफोन iPhone में आपको क्या क्या फीचर्स के अलावा इसकी कीमत कितना होगा आइए जानें पूरी डिटेल…

iPhone 16e का कितना कीमत है

बता दें कि एप्पल के नए आईफोन 16 ई में आपको 3 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हुआ है जिसमें आपको 2 कलर विकल्प ब्लैक व व्हाइट दो क्लासिक कलर में मिलेगा। इसकी 21 फरवरी से प्री ऑर्डर आरंभ हो जाएगी, वहीं इसकी 28 फरवरी से बिक्री आरंभ होगी।

इसके अलावा कीमत की बारे में बात करें तो इसके 128 GB स्टोरेज वेरिएंट का कीमत 59900 रुपए, वहीं 256 जीबी स्टोरेज वाले का दाम 69900 रुपए और इसके अलावा 512 जीबी स्टोरेज का कीमत 89900 रुपए तय किया गया है।

iPhone 16e Me specifications & Display

कंपनी के द्वारा iPhone 16e में Super Retina XDR OLED डिस्प्ले जो 6.1 इंच का दिया गया है। जो कि 60Hz रिफ्रेश रेट व 800nits पीक ब्राइटनेस  में मिलेगा।  डिवाइस में स्क्रीन की सुरक्षा को लेकर  Ceramic Shield Material के इस्तेमाल से यह ज्यादा टिकाव बनती है।

iPhone 16e Me Design & Camera Setup

कंपनी की तरफ से इसमें रियर कैमरा 48MP का दिया है, इसके साथ 2x टेलीफोटो लेंस होगा। इसमें सिंगल कैमरा सेटअप दिया गया था यानी कंपनी ने सेकेंडरी कैमरा सेटअप नहीं दिया है। वही सेल्फी व वीडियो कॉलिंग को शानदार बनाने में सहायता के लिए फ्रंट कैमरा 12MP TrueDepth सेंसर दिया गया है। बता दें कि अबकी बार Dynamic Island की जगह Apple ने नॉच डिजाइन दिया है।

Apple इंटेलिजेंस एवं नई तकनीक

बता दें कि Phone 16e नया स्मार्टफोन में Apple Intelligence का सपोर्ट होगा जिसके चलते नए स्मार्ट फीचर्स का यूजर्स को एक्सपीरियंस मिलेगा। वहीं इसके साथ ही इमेज जेनरेशन व क्लीनअप टूल की तरह AI-आधारित सुविधाएं प्राप्त होगी। इसके साथ Siri को ज्यादा स्मार्ट तैयार किया गया जिसमें अब पहले से अधिक तेज के साथ प्रभावी तरीके कार्य कर सकती है।

iPhone 16e Durability & safety features

Apple की ओर से आईफोन 16 ई को मजबूत बनाने पर काफी ध्यान दिया गया है। इसमें IP68 रेटिंग जिससे यह धूल, पानी व स्क्रैच से सुरक्षित होगा। कंपनी ने USB-C पोर्ट चार्जिंग को लेकर दिया गया है। वहीं सिक्योरिटी को लेकर Face ID का सपोर्ट रहेगा। इसके अलावा अगर आपको बिना नेटवर्क की सहायता से मैसेज भेजना है उसके लिए सेटेलाइट-बेस्ड इमरजेंसी SOS फीचर होगा।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon