देश में रिकॉर्ड इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च, क्या 2025 में डीजल व पेट्रोल कार की बिक्री हो जाएगी कम

हमारे देश भारत में क्या पेट्रोल व डीजल कारों को वर्ष 2025 में इलेक्ट्रिक व्हीकल यानी EV कार पीछे छोड़ सकती है। बता दें कि द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार इस नए वर्ष 2025 के दौरान देश में 28 नई गाडियां लांच होने जा रहा है। इन गाड़ियों में इलेक्ट्रिक की संख्या 18 होगा। जोकि बीते 2 साल में हर साल 4 से 5 इलेक्ट्रिक व्हीकल मॉडल से भी बड़ी वृद्धि हुई है। Whatsapp ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर दबाएं 

India Electric Vehicles 2025

वहीं इसके साथ ही वर्ष 2023 में 11 और वर्ष 2024 में 15 नई गाड़ियों (ईवी और आंतरिक दहन इंजन दोनों) लांच किया गया और अबकी बार यह आंकड़ा इससे भी अधिक जा रहा है।

मार्केट के अंदर EV में आई तेजी

India Electric Vehicles: बता दें कि विश्लेषकों का अनुमान है कि ऑटो सेक्टर में विकास में सबसे बड़ा कारण जीरो-उत्सर्जन वाहनों वृद्धि होगा। इस वर्ष यह वाहन पैसेंजर व्हीकल बाजार में 2 लाख इकाइयां को जोड़ कर कुल बिक्री का आधा हिस्सा बनाने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें 👉 पहली बार देश में लॉन्च हुआ सोलर कार, मिलेगी 250 km रेंज, जानें कीमत क्या रहेगा

किआ इंडिया (Kia India) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और बिक्री एवं विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बरार के मुताबिक देश में ग्राहकों की रुचि इतने सारे EV लॉन्च होने की और बढ़ोतरी हो सकता है। उनके मुताबिक इलेक्ट्रिक व्हीकल का पेनिट्रेशन 2% से वृद्धि होकर 4% तक हो सकता है।

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के प्रबंध निदेशक हिसाशी टेकुची (Managing Director Hisashi Takeuchi) की ओर से रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत देश के बाजार में सभी मैन्युफैक्चर का इलेक्ट्रिक व्हीकल के विस्तार पर ध्यान दे रहे हैं।

ग्राहकों की समस्या को हल करने की कोशिश

बता दे की मारुति सुजुकी के द्वारा ग्राहकों की चिंता को दूर करने के साथ EV अधिक से अधिक खरीदने के लिए अगले वित्तीय वर्ष के दौरान पहली ईवी लांच होने से पहले देश में बड़े 100 शहरों में हर 5 से लेकर 10 किलोमीटर की दूरी पर फास्ट चार्जिंग स्टेशन को निर्माण करने की योजना पर काम कर रही है।

हुंडई (Hyundai) कंपनी को भी भारत के बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल के विस्तार की संभावना है। वही कंपनी को अनुमान है कि 2024 में ईवी की बिक्री दो प्रतिशत से वृद्धि होकर वर्ष 2030 तक कुल बाजार के हिस्सेदारी 15 से लेकर 20% तक पहुंच जाएगा।

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) के प्रबंध निदेशक अनसू किम (Managing Director Unsoo Kim) के मुताबिक भारतीय बाजार में आकार को देखकर लगता है की बिक्री में एक बड़ी वृद्धि होगा। उनके अनुसार सरकार के द्वारा जीएसटी दर 5% से कम व कई OEM द्वारा नए उत्पादों की पेशकश के जैसे प्रयास प्रमुख भूमिका निभाने वाले हैं।

हुंडई (Hyundai) की ओर कॉम्पटीटिव मूल्य बनाए रखना को लेकर बैटरी पैक को लेकर स्थानीय रूप से असेंबल करना आरंभ कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी के द्वारा आने वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए बैटरी सेल स्थानीय आपूर्तिकर्ता से साझेदारी किया है। वहीं भारत के प्रमुख हाईवे पर हुंडई के द्वारा वर्ष 2030 तक 600 फास्ट चार्जर स्थापित करने के ऊपर भी कार्य कर रही है।

इसे भी पढ़ें 👉 हुंडई ने ऑटो एक्सपो 2025 में क्रेटा इलेक्ट्रिक को किया लॉन्च, जानें  की खासियत और रेंज, कीमत 

2025 में कौन कौन सी प्रमुख इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च

Bharat Mobility Global Expo 2025 के दौरान टाटा मोटर्स (Tata Motors) की ओर से Sierra ICE लॉन्च किया। जिसमें दो इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध होने वाला है।जिसमें डीजल 170 PS 2 लीटर व पेट्रोल PS 1.5 लीटर। और यह पहला पब्लिक डिस्प्ले जिसमें इंटरनल कंबशन इंजन (ICE) वर्जन के साथ था।

वहीं Auto Expo 2025 में Tata Motors की ओर से Harrier EV प्रोडक्शन वर्जन प्रस्तुत किया गया। जिसमें सिंगल व ड्यूल-मोटर सेटअप दिया जाएगा। वहीं इसकी रेंज 500 किलोमीटर तक होगा।

Bharat Auto Expo 2025 के दौरान मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की ओर से इलेक्ट्रिक SUV, e Vitara अपनी पहली लॉन्च किया गया। और इस वर्ष 2025 के मार्च तक बाजार में उपलब्ध होने की उम्मीद है। वही इसके रेंज की बात करें तो इसकी 500 किलोमीटर जिसमें 2 बैटरी पैक का विकल्प दिया गया है। इसमें 7 एयरबैग, 10-वे पावर ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ व ड्यूल स्क्रीन के जैसे फीचर्स मिलेगा।

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में एमजी मोटर्स (MG Motors) की ओर से प्रीमियम SUV Majestor लॉन्च किया गया। जिसमें 2-लीटर डीजल इंजन, MG Gloster के ऊपर पोजिशन किया गया है।

Bharat Mobility Global Expo 2025 के दौरान BYD की ओर से Sealion 7 नामक इलेक्ट्रिक SUV प्रदर्शित किया। जिसमें बैटरी 82.56 kWh जिसकी रेंज 567 किलोमीटर तक होगा। और यह भारत देश में जल्द लॉन्च होगी।

EV का भारत मार्केट में भविष्य

भारतीय मार्केट में ईवी के भविष्य को लेकर रिपोर्ट के मुताबिक, 43 प्रतिशत मिश्रित वार्षिक वृद्धि दर (Compounded Annual Growth Rate) के साथ वृद्धि होकर वर्ष 2030 तक 9,32,000 इकाइयाँ (Units) तक पहुंचने की उम्मीद है। जिसमें इलेक्ट्रिक SUVs की 61 प्रतिशत मांग होगा। साल 2024 के दौरान केवल 1,07,000 यूनिट्स ईवी बिक्री थी। वहीं पूरे देश में तकरीबन 43 लाख कार का बिक्री (सेडान व SUVs सहित) थी।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर दबाएं 

इसे भी पढ़ें 👉 रियलमी कंपनी के दो धांसू स्मार्टफोन हुई लॉन्च, मिलेगी दमदार बैटरी, कैमरा और कई नए फीचर्स 

इसे भी पढ़ें 👉 हीरो Motocorp कंपनी ने धांसू 2 स्कूटर व 2 बाइक किए लॉन्च, जानें इसकी खासियत व कीमत की जानकारी

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon