IFFCO Recruitment 2025: युवाओं को इफको में नौकरी पाने का मौका, जल्द करें ऑनलाइन आवेदनदेश भर में आज के समय बड़ी संख्या में युवाओं को सरकारी नौकरी या फिर रोजगार की बड़ी तलाश है। ऐसे में अगर आप कृषि की पढ़ाई कर लिया है और आपको नौकरी की तलाश है तो फिर आपके लिए बड़ी खुशखबरी है बता दें कि IFFCO यानी इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड की ओर से एग्रीकल्चर ग्रेजुएट ट्रेनी (AGT) पदों को लेकर भर्ती प्रक्रिया में अधिसूचना जारी किया गया है।
IFFCO Recruitment 2025
जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा जिसके लिए इफको की ऑफिशल वेबसाइट agt.iffco.in पर अपना ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
बता दें कि इफको (IFFCO) की ओर से इस भर्ती को लेकर पूरा डिटेल जारी नहीं किया गया है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त करने की सलाह देते हैं।
लेकिन इसके लिए ऑनलाइन आवेदन का लास्ट दिनांक 15 मार्च 2025 तय किया गया है।
अभी तक इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर उत्तर प्रदेश कृषि विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल जानकारी साझा किया गया है।
भर्ती में आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता
बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों के भाग लेने वाले के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान के द्वारा कृषि में बीएससी का डिग्री होना आवश्यक जिसमें बीएससी उम्मीदवार के न्यूनतम 60% अंक प्राप्त किए हो।
वहीं जो उम्मीदवार अनुसूचित जाति (SC) व अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग से आते हैं उनको कम से कम 55% अंक होना शामिल है।
कैंडिडेट्स की आयु सीमा कितनी है?
वही अगर इस भर्ती में अभ्यर्थियों के भाग लेने वाले की उम्र की सीमा की बात करें तो यह 01 मार्च 2025 के मुताबिक 30 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए। वहीं सरकार के द्वारा तय किए गए नियमों के तहत उम्र में छूट दी जाएगी।
कितना मिलेगा वेतन
बता दें कि इस भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों को पात्रता मानदंड व अन्य सभी जानकारी को प्राप्त करने हेतु आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ें। इस में मिलने वाले वेतन की बात करें तो उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के समय पर प्रति माह 33 हजार रुपए वेतन प्राप्त होगा।प्रशिक्षण के पश्चात उम्मीदवारों को हर महीने वेतन 37 हजार रुपए से लेकर 70 हजार रुपए जिसमें अन्य भत्ते भी प्राप्त होगा।
कैसे होगी पूरी चयन प्रक्रिया
IFFCO में पदों को लेकर उम्मीदवारों का चयन प्रकिया निम्नलिखित नीचे दिया गया उसके के अनुसार होगा।
1). प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा
2). अंतिम ऑनलाइन परीक्षा
3). साक्षात्कार
4). मेडिकल परीक्षण
कहां कहां पर होगा ऑनलाइन टेस्ट
इस भर्ती में देश के अलग अलग हिस्सों में होगी जो आप नीचे देख सकते हैं।
- अहमदाबाद
- बेंगलुरु
- दिल्ली
- कोलकाता
- चेन्नई
- लखनऊ
- नागपुर
- गुवाहाटी
- पटना
- रायपुर
- सूरत
- वाराणसी
- चंडीगढ़
- देहरादून
- पुणे
- हैदराबाद
- विजयवाड़ा
- कोचीन
- जोधपुर
- जम्मू
- शिमला
- भोपाल
- जबलपुर