Gold Silver Price In India: सोना की कीमत ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, चांदी रेट में गिरावट, जानें ताजा कीमतें

Sona Chandi Ka Rate: वर्ष 2025 के आरंभ होने के साथ ही सोना चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है सोना अपने ऑल टाइम हाई के स्तर पर पहुंचे गया है। कुछ दिनों में लगातार सोना अपने हाई रेट के रिकॉर्ड को तोड़ता हुआ आगे बढ़ रहा है।

 

Gold Silver Price In India बता दें कि आज 10 फरवरी 2025 को भारतीय सर्राफा बाजार में एक बार फिर सोना ऑल टाइम हाई रेट दर्ज किया गया। अगर आप भी सोना खरीदना या बेचना चाहते हैं या ताजा कीमत जानना चाहते हैं, आईए जानते हैं सोना और चांदी के ताजा रेट क्या रहे।

Gold Silver Price In India

हालांकि इस दौरान चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली बता दें कि आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 85000 को पार कर चुका है। वही 999 सूत चांदी की कीमत 94000 रुपए से भी अधिक दर्ज की गई। आज सोना (Gold) का दाम 10 ग्राम 24 कैरेट सोना कीमत 85368 रुपए है। वहीं चांदी (Silver) का रेट 94940 रुपए प्रति किलो ग्राम पर है।

आज सोमवार को इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के द्वारा जारी किया गया जिसमें 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 669 रुपए महंगा होकर 85368 रुपए तक पहुंच गया है जो कि बीते शुक्रवार शाम को 24 कैरेट सोना 84699 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था।

बता दें कि अभी तक सोना की कीमत ऑल टाइम हाई रेट आज 85368 रुपए दर्ज हुआ जो कि इससे पूर्व 10 ग्राम का आल टाइम हाई रेट सोना 84,699 रुपए पर था।

आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोना के रेट

जानकारी के लिए बता दें कि आज आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com सोना चांदी की कीमत (Gold Silver Price In India) नीचे दिया गया है।

  • 999 शुद्धता 24 कैरेट 10 ग्राम सोना का रेट 669 रुपए तेज होकर 85368 669 रुपए।
  • 995 शुद्धता 10 ग्राम सोना के भाव 666 रुपए तेज होकर 85026 रुपए।
  • 916 शुद्धता 22 कैरेट 10 ग्राम सोना का दाम 613 रुपए महंगा होकर 78197 रुपए।
  • 750 शुद्धता 18 कैरेट 10 ग्राम सोना का ताजा भाव 502 रुपए महंगा होकर 64026 रुपए।
  • 585 शुद्धता 14 कैरेट 10 ग्राम सोना का भाव 391 रुपए तेज होकर 49940 रुपए।
  • 999 शुद्धता 1 किलो ग्राम की कीमत 451 रुपए सस्ती होकर 94940 रुपए।

अभी तक 999 शुद्धता चांदी के ऑल टाइम हाई रेट की बात करें तो यह 99151 रुपए जो कि 23 अक्टूबर 2024 को दर्ज किया गया था ।

Note:- ऊपर बताए गए सोना चांदी रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर जारी  जिसमें जीएसटी शामिल नहीं किया गई है। ऐसे में आप किसी भी प्रकार के आभूषण बनवाने के समय दौरान जीएसटी (GST) व मेकिंग चार्ज अलग से देना पड़ेगा है।

अभी तक 1 जनवरी से सोना चांदी कितना महंगा

बता दें कि इस साल 1 जनवरी से लेकर अभी तक सोना की कीमत 9206 रुपए तेज हो गया है। 1 जनवरी को सोना के रेट 76,162 रुपए से बढ़कर अभी 85368 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

इसके अलावा चांदी के दाम 1 जनवरी को 86017 रुपए से बढ़कर 94940 रुपए यानी कि कीमत में 8923 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

देश में सोना बड़े शहरों में भाव

आज दिल्ली सोना के भाव

24 कैरेट 10 ग्राम सोना 87210 रुपए, 22 कैरेट 10 ग्राम सोना का ताजा रेट 79950 रुपए है।

मुंबई का सोना के रेट

24 कैरेट सोना 10 ग्राम का रेट 87030 रुपए, 22 कैरेट सोना 10 ग्राम का प्राइस 79800 रुपए है।

कोलकाता सोना का ताजा रेट

24 कैरेट 10 ग्राम सोना का दाम 87060 रुपए, 22 कैरेट 10 ग्राम के रेट 79800 रुपए है।

चेन्नई सोना के दाम

24 कैरेट 10 ग्राम सोना का कीमत 87060 रुपए, 22 कैरेट 10 ग्राम के रेट 79800 रुपए है।

भोपाल सोना का ताजा भाव

24 कैरेट सोना 10 ग्राम के रेट 87110 रुपए, 22 कैरेट 10 ग्राम सोना का ताजा रेट 79850 रुपए है।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर दबाएं 

इसे भी पढ़ें 👉 इस नई एसयूवी बुकिंग शुरू होते ग्राहकों की भारी भीड़,शानदार फीचर्स, कम कीमत में जबरदस्त डिमांड

इसे भी पढ़ें 👉 देश में रिकॉर्ड इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च, क्या 2025 में डीजल व पेट्रोल कार की बिक्री हो जाएगी कम

इसे भी पढ़ें 👉 लॉन्च से पहले हो रही धड़ाधड़ बुकिंग, नई SUV में 2 वेरिएंट की शानदार मांग, जानें माइलेज व फीचर्स

Conclusion :- आज आपने जाना Abhi Update पर Gold Silver Price In India इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJARates) के मुताबिक जारी कीमत। वहीं देशभर के शहरों में सोना चांदी भाव औसत कीमत क्या रही। इसके साथ ही बता दें कि जिन बड़े शहरों में सोना की ताजा कीमतें जेवलर्स से लिया गया है। फिर आप को अपने आसपास नजदीकी जेवलर्स से एक बार आभूषण बनाने से पहले पता जरूर करें।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon