Escorts Kubota: एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर के निर्यात में शानदार उछाल, घरेलू बाजार में किसानों की रुचि कम

देश और विदेश में कई कंपनियों के द्वारा निर्माण किया जाता है और इसी में से एक कंपनी इस एस्कॉर्ट्स कुबोटा (Escorts Kubota) जो की कृषि मशीनरी बनाने में कार्य करती है और कंपनी की ओर से ट्रैक्टर निर्यात जनवरी 2025 में अच्छी ग्रोथ हुई है। कंपनी के बयान के अनुसार ट्रैक्टर यूनिट की बिक्री घरेलू बाजार में 6000 से भी अधिक देखा गया।

Escorts Kubota Sales January 2025

किसानों के द्वारा रबी सीजन में अच्छी बुवाई की स्थिति को देखते हुए कंपनी को आगामी दिनों में अच्छी बिक्री की संभावना जताई है। वही ट्रैक्टर बनाने वाले एक और कंपनी महिंद्रा के द्वारा घरेलू बाजार में जनवरी 2025 के दौरान 26305 ट्रैक्टर का बिक्री किया गया।

Escorts Kubota Limited की ओर से जनवरी 2025 कृषि मशीनरी बिजनेस क्षेत्र के दौरान अपने ट्रैक्टर बिकने के आंकड़े जारी किए गए जिसमें कंपनी के ओर से बताएं अनुसार ट्रैक्टर निर्यात में शानदार ग्रोथ प्राप्त हुआ हैं। लेकिन घरेलू बाजार में गिरावट आई है। कंपनी के मुताबिक ट्रैक्टर निर्यात में 66% की वृद्धि देखा गया। जिसमें जनवरी 2025 में 611 ट्रैक्टर निर्यात किया गया और बीते वर्ष इसी समय के दौरान जनवरी से 368 ट्रैक्टर निर्यात किए गए।

किसानों कितना खरीद किया

Escorts Kubota की ओर से बयान जिसमें बताया गया कि जनवरी 2025 में टोटल ट्रैक्टर 6669 यूनिट बिक्री दर्ज की गई। वहीं बीते साल के मुकाबले में कुल यूनिट बिक्री में गिरावट देखा गया क्योंकि इसी समान अवधि के दौरान बीते वर्ष जनवरी 2024 के दौरान 7150 ट्रैक्टर की बिक्री हुआ।

आगे त्योहार और फसल कटाई बिक्री की उम्मीद

कंपनी की ओर से बताया गया कि जनवरी 2025 महीने के समय घरेलू बाजार में किसानों के द्वारा 6058 ट्रैक्टर का खरीद हुआ वहीं पिछले साल इसी समान अवधि यानी जनवरी 2024 के दौरान कुल ट्रैक्टर 6782 ट्रैक्टर के खरीद किया गया। वही कंपनी के मुताबिक रबी सीजन में किसानों के द्वारा अपनी फसल की बुवाई में हुई वृद्धि के साथ-साथ आने वाले दिनों में कटाई के मौसम के साथ त्यौहार के समय के दौरान बाजारों में मांग में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

जनवरी महीने में महिंदा ट्रैक्टर कितना बेचा

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, महिंद्रा समूह का हिस्सा। कृषि उपकरण क्षेत्र (एफईएस) की तरह से जनवरी 2025 को लेकर अपने ट्रैक्टर बिक्री आंकड़ों जारी किया गया है जिसमें घरेलू बाजार में जनवरी 2025 के दौरान 26305 यूनिट की बिक्री दर्ज किया गया है। वहीं पिछले वर्ष सामान अवधि जनवरी 2024 में यह संख्या 22019 ट्रैक्टर का था यानी तकरीबन 20% ज्यादा बिक्री हुआ है।

इसे भी पढ़ें 👉 किसानों को लेना है 50 हॉर्सपावर ट्रैक्टर, जानें 3 टॉप ट्रैक्टर की कीमत और फीचर्स

इसे भी पढ़ें 👉 किसानों को सेकंड हैंड ट्रैक्टर पर लेना है लोन, तो जान लें पात्रता और जरूरी दस्तावेज

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon