भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दौरान BYD इंडिया की ओर से BYD Sealion 7 को पेश किया गया था। जिसको लेकर अब लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। लेकिन अब यह आगामी 17 फरवरी 2025 को BYD इंडिया अपनी सीलियन 7 SUV को लॉन्च किया जाएगा।
बता दें कि यह भारत में यह SUV चीनी ब्रांड सबसे महंगी पेशकश होगा। जिसका सीधा प्रतिस्पर्धा
यह SUV भारत में चीनी ब्रांड की सबसे महंगी किआ EV6 से होने वाला है। कंपनी के द्वारा बुकिंग अमाउंट इस कार को लेकर 70,000 रुपए किया गया है। इसके अलावा कंपनी की ओर इस कार की पहली डिलीवरी 07 मार्च से 70 यूनिट के साथ आरंभ होगा। वही कंपनी ने 1.5 लाख किलोमीटर या फिर 7 साल का वारंटी दिया जाएगा। ओर फ्री इंस्टॉलेशन सहित 1 कॉम्प्लीमेंट्री 7kW AC होम चार्जर दिया जाएगा।
BYD Sealion 7 बैटरी पैक
बता दें कि कंपनी का ग्लोबल प्रोडक्ट सीलियन 7 जो कि चीन व यूरोप पहले से बेचा जा रहा है। इसमें 2 वेरिएंट Premium & Performance जिसमें बैटरी पैक की बात करें तो यह 82.56kWh होगा। वहीं Premium वेरिएंट फ्रंट-व्हील और Performance वेरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा।
Sealion 7 में कितना रेंज मिलेगा
Premium सीलियन 7 वैरिएंट 313hp वाला और 380Nm टॉर्क मिलता। जिसका रेंज 567km व 0 से 100kph की स्पीड 6.7 सेकेंड सीलियन 7 वेरिएंट 530hp वाला 690Nm टॉर्क मिलेगा और इसका रेंज 542km का होगा।
Premium सीलियन 7 RWD वैरिएंट स्पेसिफिकेशन की स्पीड 0 से लेकर 100kph तक की स्पीड 6.7 सेकेंड में पकड़ सकती है। वहीं Performance सीलियन 7 AWD वैरिएंट स्पेसिफिकेशन की स्पीड 0 से लेकर 100kph तक की स्पीड 4.5 सेकंड में पकड़ सकती है।
BYD Sealion 7 के फीचर्स
इस BYD सीलियन 7 कार में बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम जो कि 15.6-इंच का, पैनोरमिक ग्लास रूफ, कैमरा 360-डिग्री, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, म्यूजिक सिस्टम 12-स्पीकर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और 11 एयरबैग्स के सहित अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं।
BYD Sealion 7 में कितने कलर
BYD सीलियन 7 की डायमेंशन में लंबाई 4,830mm व व्हीलबेस 2,930mm दिया गया है। इसमें 4 तरह के कलर ऑरोरा व्हाइट, कॉसमॉस ब्लैक, शार्क ग्रे और अटलांटिस ग्रे में खरीद सकते हैं।
BYD Sealion 7 का कीमत
Price: बता दें कि कंपनी के अनुसार इसका कीमत की डिटेल अभी तक नहीं दिया गया है। लेकिन कीमत की घोषणा 17 फरवरी 2025 को होगी। इसके अलावा 18 जनवरी 2025 से बुकिंग आरंभ कर दिया गया है।
Whatsapp ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉 इस नई एसयूवी बुकिंग शुरू होते ग्राहकों की भारी भीड़,शानदार फीचर्स, कम कीमत में जबरदस्त डिमांड
इसे भी पढ़ें 👉 देश में रिकॉर्ड इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च, क्या 2025 में डीजल व पेट्रोल कार की बिक्री हो जाएगी कम
इसे भी पढ़ें 👉 लॉन्च से पहले हो रही धड़ाधड़ बुकिंग, नई SUV में 2 वेरिएंट की शानदार मांग, जानें माइलेज व फीचर्स
इसे भी पढ़ें 👉 देश में 501KM रेंज वाला ओला का पहला इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च, जानें कीमत और खासियत
Conclusion:- बता दें कि BYD Sealion 7 को लेकर दिया गया जानकारी www.abhiupdate.com पर कंपनी के मुताबिक दिया गया है। अधिक जानकारी हेतु कंपनी के डीलर्स से संपर्क कर सकते हैं।