दिल्ली में BJP 27 साल बाद वापसी, महिलाओं को 2500 हर महीने, सिलेंडर, बुजुर्ग पेंशन सहित 16 वादे, पहली कैबिनेट बैठक में SIT

हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बंपर जीत के साथ पूर्ण बहुमत से सरकार बनने वाली है और अब बीजेपी के द्वारा सबसे पहले मुख्यमंत्री का चुनाव करने के साथ-साथ ही दिल्ली की जनता को किए गए वादे को भी पूरा करना प्राथमिकता रहेगी।

दिल्ली में BJP 27 साल बाद वापसी

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में दिल्ली की जनता को 16 वादे जिसको पूरा करना होगा। भाजपा के द्वारा किए गए वादे के बारे में बात करें तो इसमें हर महीने ₹2500 महिलाओं को देना, महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में देना (जिसमें होली व दिवाली पर निशुल्क 1 सिलेंडर भी शामिल) है ।

इसके साथ ही पार्टी के द्वारा अगला वादा वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग और बुजुर्ग व्यक्तियों के भत्ते बढ़ने की भी बात कही। वही इस पूर्व आम आदमी पार्टी के द्वारा सरकार में चलाई जा रही कल्याणकारी योजना को भी पहले की तरह ही जारी रखने के बारे में भी बीजेपी की ओर से कहा गया।

बता दे की बीते वर्ष अक्टूबर 2024 के दौरान दिल्ली के वित्त विभाग की ओर से आम आदमी पार्टी की मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना को लेकर आग्रह किया गया। जिसमें इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए देने का वादा हुआ था। वित्त विभाग की ओर से कहा गया कि इस योजना के म से दिल्ली के बजट घाटे की स्थिति में पहुंचने वाला। जिसके चलते पूंजी और राजस्व दोनों स्थिति पर दिल्ली सरकार को घाटे का स्थिति देखा जा सकता है।

आम आदमी पार्टी की इस योजना पर टोटल 4500 करोड रुपए का खर्च का संभावना जिसके चलते 38 लाख महिलाओं को लाभ प्राप्त होता। वहीं अब बीजेपी के द्वारा भी इसी योजना के माध्यम से बढ़कर प्रति महीने 2500 रुपए देने का वादा किया गया। लेकिन अभी तक पार्टी के द्वारा इस पर क्या मापदंड होगा इसके बारे में जानकारी नहीं दिया गया।

वहीं भाजपा के द्वारा अपने घोषणा पत्र में पेंशन देने का भी वादा किया गया। बात करें चुनाव आयोग की आंकड़ों के मुताबिक तो दिल्ली में 60 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता 24 लाख है। जिसमें 60 से लेकर 69 वर्ष के बीच मतदाता 13.7 लाख है। जिनको बीजेपी के द्वारा हर महीने पेंशन के रूप में 2500 रुपए देने का भी वादा किया।

बात करें बीजेपी पार्टी के राहत की तो इसमें एक बड़ी राहत जिसमें केंद्र में भी बीजेपी की सरकार जिसके चलते वित्तीय मदद मिलने की भी संभावना रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शनिवार को जीत के बाद दिल्ली में डबल इंजन वाले सरकार को लेकर कहा कि इसका भरपूर लाभ मिलेगा। साथी उनके द्वारा कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी एनसीआर के सभी राज्य जैसे उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान व दिल्ली में अब बीजेपी की सरकार बन गया।

भ्रष्टाचार को लेकर एसआईटी गठित किया जाएगा

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी एक काफी लंबे समय 27 वर्ष बाद सत्ता में वापसी कर रही है और भारतीय जनता पार्टी के नए सरकार के द्वारा पहली कैबिनेट बैठक में भ्रष्टाचार से जुड़े हुए मामलों की जांच के लिए भी विशेष जांच दल (SIT) गठित करने का घोषणा किया है।

जिसको लेकर दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के मुताबिक पार्टी के द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर कतई बर्दाश्त नहीं कर की नीति रहेगी और जो भी लोग घोटाले में शामिल है उनका जवाबदेह ठहराया जाएगा। उनके और से कहा गया कि कैबिनेट की पहली बैठक में CAG की रिपोर्ट पेश किया जाएगा। तो भ्रष्टाचार के सभी मामलों को एक एसआईटी गठित किया जाएगा।

आतिशी का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के परिणाम जारी होने के बाद मुख्यमंत्री आतिशी के द्वारा आम आदमी पार्टी के करारी हार के 1 दिन बाद ही उपराज्यपाल वी के सक्सेना को रविवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक आतिशी की ओर से राज निवास में सक्सेना को अपना इस्तीफा दिया। वही उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से बताया गया कि सक्सेना की ओर से नए मुख्यमंत्री के रूप में नई सरकार गठन तक पद पर बने रहने के लिए कहा है।

 

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon