भारतीय मार्केट में एक और नया मोटरसाइकिल लॉन्च किया गया है जो कि अप्रिलिया (Apriliaa) कंपनी के द्वारा किया गया। जिसको ट्यूनो 457 (Tuono 457) के नाम से जाना जाता है। इस लॉन्च किए गए नए मोटरसाइकिल Tuono 457 का एक्स-शोरूम कीमत कंपनी की ओर से 3.95 लाख रुपए रखा गया है।
Apriliaa Tuono 457 Bike Launch
बता दें कि इटेलियन ब्रांड की भारतीय बाजार में यह मोटरसाइकिल सबसे सस्ती है। वही इस मोटरसाइकिल की कीमत को कंपनी के पोर्टफोलियो में जुड़े RS 457 की कीमत से 25 हजार रुपए कम होगा। वहीं KTM 390 ड्यूक की कीमत से 1 लाख रुपए अधिक जिसका अभी एक्स-शोरूम कीमत 2.95 लाख रुपए। इसके अलावा यामाहा MT-03 की कीमत से 45 हजार रुपए अधिक है। जिसका कीमत 3.50 लाख रुपए है।
भारत में इटली कंपनी का सबसे सस्ता बाइक हुआ लॉन्च
Apriliaa कंपनी की ओर से भारत में लॉन्च किया गया ट्यूनो 457 में दिए गए डिजाइन को लेकर अगर हम बता करें तो यह अपनी फैमिली के Tuono 660 या Tuono V4 के मुकाबले में पूरी तरह से भिन्न है। इसको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेचा जाता है। कंपनी के द्वारा Aprilia Tuono 457 में 2 कलर विकल्प जिसमें Piranha Red व Puma Gray में खरीद सकते हैं। इस नया अप्रिलिया में LED DRLs के साथ ही एक सेंटर-सेट LED हेडलाइट लगाया गया है। वहीं ट्यूनो के जैसे ही 457 इसमें बगैर फेयरिंग या पैनल में आती है।
मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के द्वारा Tuono 457 में RS 457 का उपयोग किया गया 457cc पैरेलल-ट्विन मोटर दिया गया है। जो 46.9bhp का पावर व 43.5Nm का टॉर्क जनरेट प्रदान करता है। इस मोटरसाइकिल में कंपनी ने 6-स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया है। अप्रिलिया ट्यूनो 457 में भी RS 457 के जैसे ही 1 क्विकशिफ्टर ऑप्शनल एक्स्ट्रा के रूप में देता है। इसके साथ ही स्विचेबल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, बेबी ट्यूनो में ऑल-LED लाइट्स, राइड मोड्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के अलावा कलर TFT डिस्प्ले लगाया गया है।
Tuono 457 में हार्डवेयर को लेकर बता दें तो इसके अंदर प्रीलोड-एडजेस्टेबल USD फोर्क्स एवं मोनोशॉक दिया गया है। वहीं मोटरसाइकिल के आगे व पीछे दोनों में डिस्क ब्रेक लगाया गया है। जिसके साथ डुअल-चैनल ABS से सपोर्ट दिया गया है। वहीं 17 Inch के व्हील दिए गए हैं। यह बाइक युवा लोगों के लिए स्पोर्टी लुक दिखाई देती है। इस अप्रिलिया के लिए ब्रांड एंबेसडर जॉन अब्राहम जो लॉन्च इवेंट के दौरान मौजूद रहे।।
इसे भी पढ़ें 👉 मेड इन इंडिया का सबसे अधिक रेंज में इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लॉन्च, जानें इसकी कीमत व खासियत
इसे भी पढ़ें 👉 सिंगल चार्ज में दमदार 567km की रेंज, नई इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी लॉन्च, जानें कौन सी है दिनांक