देश या विदेशी लोगों के द्वारा अलग-अलग समय के अनुसार अपनी पसंद और मार्केट में ट्रेंड बदलता रहता है। लोगों में किसी चीज के ज्यादा क्रेज होने पर उसकी और अधिक ध्यान दिया जाता है क्योंकि उस समय लोगों के लिए यह सबसे अधिक फायदेमंद रहता है।
Affordable CNG Cars in India list
मौजूदा समय के दौरान हमारे देश में लोगों को लेकर अभी EV s का क्रेज बन रहा है लेकिन दिक्कत यह है कि इसका कीमत इतना किफायती नहीं है कि लोग इसको अधिक खरीद पाए। अधिकतर लोगों के अपने किसी भी कार्य या यात्रा करने के लिए प्रतिदिन करीब 50 किलोमीटर तक की दूरी तय की जाती है और इस दूरी के लिए मौजूदा समय में CNG कार एक अच्छा विकल्प देता।
भारत देश में मौजूदा समय के दौरान CNG कार मैं भी कई विकल्प मिलते हैं जिसमें आप बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक कार अपनी आवश्यकता के मुताबिक खरीद सकते हैं। ऐसे में अगर आपके पास अभी बजट कम है और आपको डेली कार्य में एक सीएनजी की कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो आपको हम तीन अच्छे विकल्प के बारे में जानकारी देंगे।
टाटा टियागो iCNG का डिटेल
Tata Tiago iCNG कार आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस कार में कंपनी के द्वारा इंजन 1.2 लीटर दिया गया है जो कि CNG के साथ 73hp का पावर व 95Nm का टॉर्क जेनरेट प्रदान करता है। इंजन में कंपनी की ओर से कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है। इसके माइलेज की बात करें तो इसका 27km/kg ऑफर करती है। इस Tata Tiago iCNG का कीमत 5.65 लाख रुपए से आरंभ होता है। यह माइलेज में मारुति की CNG कारों के मुकाबले में कम ऑफर करती है। वहीं इस कार में अधिक सेफ्टी व मजबूत ऑफर किया जा रहा है।
मारुति सेलेरियो सीएनजी का डिटेल
Maruti Celerio CNG: यह एक शानदार और बढ़िया कार जिसमें आपको अच्छे स्पेस के साथ-साथ कॉम्पैक्ट डिजाइन पसंद आएगा। इसमें कंपनी के द्वारा 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की 1 अच्छा परफॉर्मेंस देता है। इस कार में सीएनजी मोड का माइलेज 34.43 km/kg का ऑफर कर रही है।
इस कार में आसानी के साथ पांच लोग बैठ पाएंगे। वहीं एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ सेफ्टी को लेकर EBD व एयरबैग्स की सुविधा भी दी गई है। सेलेरियो सीएनजी इसके एक्स-शो रूम कीमत 5.64 से आरंभ होगी। इस कार में आप हेवी ट्रैफिक में भी ड्राइव आसानी से कर सकते हैं।
मारुति वैगन-आर सीएनजी डिटेल
Maruti Wagon-R CNG: आज के समय में इस कार को अधिक पसंद किया जा रहा है क्योंकि इसके अंदर जितना स्पेस दिया गया है वह अन्य कार में नहीं मिलता। इसमें आराम से 5 लोग बैठकर यात्रा कर सकते हैं। इसमें पेट्रोल इंजन 1.0 लीटर का और यह सीएनजी मोड में भी मिल रहा है। इसके माइलेज की बात करें तो यह 34 km/kg का ऑफर करती है। इस मारुति शिकार में सेफ्टी को लेकर कंपनी के द्वारा एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD व एयरबैग्स मिलेगा। अगर आप भी डेली यूज में कार का उपयोग करते हैं तो आप इस वैगन-आर को खरीद सकते हैं जिसकी कीमत 6.54 लाख रुपए से आरंभ होगी।
इसे भी पढ़ें 👉 मेड इन इंडिया का सबसे अधिक रेंज में इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लॉन्च, जानें इसकी कीमत व खासियत
इसे भी पढ़ें 👉 सिंगल चार्ज में दमदार 567km की रेंज, नई इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी लॉन्च, जानें कौन सी है दिनांक