देश में हर साल लगातार डीजल पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिला। वहीं मौजूदा समय के दौरान तकरीबन 100 रुपए पेट्रोल की कीमत बनी हुई है। लोगों के द्वारा आज के समय वाहन पर अधिक खर्च पेट्रोल का बढ़ रहा है जिसके चलते अब लोगों के द्वारा Electric Scooter (इलेक्ट्रिक स्कूटर) खरीदने की इच्छा रख रहे हैं।
Top 5 Best Electric Scooter
ऐसे में अगर आप अपने या फिर अपने किसी रिश्तेदार या दोस्त को नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की इच्छा रख रहे हैं तो आपको हम इस रिपोर्ट में 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर के विकल्प के रूप में डिटेल दिया जा रहा है।
1). TVS iQube Electric Scooter
टीवीएस कंपनी की ओर से बाजार में काफी लंबे समय से आई क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर का बिक्री हो रहा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने कई प्रकार के वेरिएंट का ऑप्शन दिया गया है। जिसमें आपको सबसे ऑप्शन के रूप में एक्स शोरूम कीमत 84999 रुपए से खरीद कर सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कम्पनी ने बैटरी की क्षमता 2.2 KWh का मिलेगा जो कि पूरी तरह से चार्ज करने पर 75 Km का रेंज प्राप्त कर सकता है।
2). Bajaj Chetak 2903 Scooter
दूसरे स्कूटर के बारे में बात करें तो यह है Bajaj Chetak 2903 जो कि बजाज की तरह से इलेक्ट्रिक स्कूटर में आ रही है। इसकी एक्स शोरूम कीमत कंपनी की तरफ से 96000 रुपए से आरंभ हो जाएगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरी बैटरी चार्ज होने पर 123 KM की रेंज और इसका Top स्पीड 63 KM प्रति घंटे होता है।
3). Ola S1 Air Scooter
अब बात करें 1 ओर स्कूटर की तो यह है Ola S1 Air Scooter जिसको ओला कंपनी की ओर से लाया गया है। यह एस1 एयर स्कूटर जो कि एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिल रही है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत कंपनी की ओर से 1.07 लाख रुपए दी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरी तरह चार्ज करने के बाद से यह 151 Km का रेंज प्राप्त कर सकते हैं जबकि इसका Top स्पीड 90 Km प्रति घंटा तक है।
4). Ather Rizta Scooter
बता दें कि इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक ओर Ather Rizta स्कूटर जो कि एथर कंपनी का जिसकी एक्स शोरूम कीमत कंपनी ने 99999 रुपए से आरंभ होगा। इसमें Top स्पीड 80 Km प्रति घंटे का मिलेगा वहीं इसके पूरे चार्ज होने के बाद 159 km का आईडीसी रेंज मिलती है।
5). OPG Defy 22 Scooter
एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जनवरी 2025 को OPG मोबिलिटी के द्वारा Defy 22 बाजार में लॉन्च हुआ। जिसका एक्स शोरूम कीमत 99999 रुपए से खरीद सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरी तरह बैटरी चार्ज होने पर 80 किलोमीटर दूर की रेंज मिल सकती है और इसकी Top स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक बताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें 👉 मेड इन इंडिया का सबसे अधिक रेंज में इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लॉन्च, जानें इसकी कीमत व खासियत
इसे भी पढ़ें 👉 सिंगल चार्ज में दमदार 567km की रेंज, नई इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी लॉन्च, जानें कौन सी है दिनांक