मेड इन इंडिया का सबसे अधिक रेंज में इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लॉन्च, जानें इसकी कीमत व खासियत

मार्केट में 1 ओर नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुआ है। जिसको बेंगलुरु की एक इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी सिंपल एनर्जी (Simple Energy) किया गया। भारतीय मार्केट में एक फ्लैगशिप स्कूटर कंपनी ने लॉन्च किया जिसमें Simple One का अपग्रेड वर्जन आया है। कंपनी के द्वारा 248 किलोमीटर की रेंज के साथ नई स्कूटर लॉन्च हुआ है। ऐसे इस लॉन्च किए गए नए स्कूटर में किया विशेषताएं हैं आइए जानें पूरी जानकारी…

 

Simple ONE Gen 1.5 Launch

इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी की ओर से Simple ONE Gen 1.5 जो कि 248 KM इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ रेंज मिलेगा। जो कि पुराने स्कूटर वर्ज़न Simple ONE Gen 1 के नाम पर है। पुराने वर्जन के रेंज की बात करें तो यह 212 KM का है। यानी कंपनी के द्वारा नए स्कूटर वाले वर्जन में 36 KM की अतिरिक्त रेंज का विकल्प दिया गया है। बता दें कि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में अभी तक सबसे अधिक रेंज वाली मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक व्हीकल है।

कंपनी की ओर से Simple ONE Gen 1.5 इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई तरह के नए फीचर्स दिए गए हैं। जिसमें ऐप इंटिग्रेशन में SMS, कॉल, ब्लूटूथ व WhatsApp नोटिफिकेशन्स के अलावा ऑटो ब्राइटनेस, नेविगेशन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ओटीए अपडेट्स, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, पार्क असिस्टेंट फीचर, ब्रेक, फाइन्ड माए व्हीकल फीचरस, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, नए राइड मोड्स, स्टैटिक्स, ट्रिप हिस्ट्री व रैपिड डैश थीम के साथ कई तरह बेहतरीन फीचर्स होंगे।

Simple ONE Gen 1.5 मुख्य विशेषताएं

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple ONE Gen 1.5 में कंपनी ने मोटर 8.5kW की पॉवर व 72Nm का टॉर्क मिलेगा। जिसके चलते कंपनी के द्वारा बताया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 2.77 सेकंड में ही 0 किलोमीटर से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार छू सकती है।

कंपनी ने इसके अलावा नए सॉफ्टवेयर और डिजाइन में तैयार किया है जिसमें ज्यादा का बूस्टस्पेस 30 लीटर से भी अधिक है यानी सीट के भीतर अधिक स्थान दिया गया है। जिसके चलते बेस्ट इन क्लास बूटस्पेस इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी की ओर से कहा गया है।

Simple ONE Gen 1.5 बैटरी पैक

अब अगर हम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी को लेकर बात करें तो इसमें 3.7kWh एक फिक्सड बैटरी पैक व दूसरा रिमूवल बैटरी के रूप में 1.2kWh दिया गया है। वही लोगों को दी गई रेंज में वृद्धि को लेकर दोनों बैटरी ऑप्टिमाइज़ पड़ सकता है। इसके साथ ही कंपनी ने LED लाइटनिंग व डिजिटल डिस्प्ले की सुविधा दी गई है।

Simple ONE Gen 1.5 Price in India

बता दें कि बेंगलुरु में Simple ONE Gen 1.5 इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक्स-शोरूम की कीमत की बात करें तो यह 1.66 लाख रुपए है। सिंपल एनर्जी का देश के 23 राज्यों में 150 डीलरशीप्स एवं 200 सर्विस सेंटर्स है। भारतीय मार्केट में इस Simple ONE Gen 1.5 का मुकाबला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X व Ola S1 Pro Gen 3 हो सकता है।

 

इसे भी पढ़ें 👉 सिंगल चार्ज में दमदार 567km की रेंज, नई इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी लॉन्च, जानें कौन सी है दिनांक

 

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon