इस नई एसयूवी बुकिंग शुरू होते ग्राहकों की भारी भीड़,शानदार फीचर्स, कम कीमत में जबरदस्त डिमांड भारतीय मार्केट में आज दिन नई गाड़ियों की लांचिंग के साथ-साथ बुकिंग हो रहा है। इसी बीच स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) की ओर से बीते वर्ष 2024 दिसंबर 2 को नई सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी, Skoda Kylaq को लेकर बुकिंग आरंभ कियागया।
Skoda Kylaq Mileage Price Update
कंपनी की ओर से बुकिंग को आरंभ करने के साथी ग्राहकों के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया और पीटीआई रिपोर्ट के अनुसार अभी तक 20000 बुकिंग स्कोडा काइलाक को मिल चुका है। और यह आंकड़ा 2 महीने से भी काम में एसयूवी ने बुकिंग के लिए छू लिया है। वही 10 दिन के अंदर 10000 बुकिंग हो गया।
बता दे की मार्केट में बेहद लोकप्रिय मॉडल जैसे मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टाटा नेक्सॉन, किआ साइरोस, ओर महिंद्रा एक्सयूवी होने के बाद भी स्कोडा काइलाक ने को अपनी और आकर्षित किया है। कंपनी ने बेहद कॉम्पटेटिव कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के साथ काइलाक के साथ प्रवेश किया।
इसे भी पढ़ें 👉 नई SUV हुई लॉन्च, मिलेगी 20.75km का माइलेज और शानदार फीचर्स, जानें कितनी होगी कीमत
कितने वेरिएंट में होगा उपलब्ध
बता दे की कंपनी की ओर से चार अलग-अलग वेरिएंट में Skoda Kylaq उपरोध होगी जिसमें (1). क्लासिक (2) सिग्नेचर (3) सिग्नेचर प्लस (4). प्रेस्टीज है। इनकी कीमत की बात करें (एक्स-शोरूम) तो क्लासिक वेरिएंट की कीमत 7,89,000 रुपए, सिग्नेचर वेरिएंट (MT) 9,59,000 रुपए, (AT) 10,59,000 रुपए, सिग्नेचर + की कीमत (MT) 11,40,000 रुपए, (AT) कीमत 12,40,000 रुपए, वहीं प्रेस्टीज कीमत (MT) 13,35,000 रुपए, (AT)14,40,000 रुपए तक है।
Skoda Kylaq Interior
कंपनी ने इस गाड़ी के केबिनेट के अंदर एयर वेंट, Touch-Based Climate Control व 8 Inch डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 1 , सेंट्रल इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो 10.1 इंच व ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट करेंगा। Skoda Kylaq में ड्राइवर व सामने के यात्री के बैठने के लिए वेंटिलेटेड सीट दिया गया। Kylaq वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, सिंगल-पेन सनरूफ, कूल्ड ग्लवबॉक्स व कीलेस एंट्री में आता है। कंपनी की ओर से इसमें वेरिएंट के अनुसार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को लेकर क्रूज कंट्रोल व लेदरेट अपहोल्स्ट्री, स्टीयरिंग-माउंटेड पैडल शिफ्टर्स , सिंगल या फिर डुअल-टोन इंटीरियर डिज़ाइन का ऑप्शन दिया गया है।
सुरक्षा सुविधाओं की के बारे में बात करें तो यह 25 से अधिक सक्रिय व निष्क्रिय फीचर्स के साथ लैस होगा। इसमें ट्रेक्शन, 6 एयरबैग, रोलओवर प्रोटेक्शन, स्टेबिलिटी कंट्रोल, मोटर स्लिप रेगुलेशन, ईबीडी के साथ एबीएस, व ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट की तरह सेफ्टी फीचर्स भी जोड़ा गया।
Skoda Kylaq Engine and Performance
इंजन और परफॉर्मेंस स्कोडा कायलाक की बात करें तो 3 सिलेंडर 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 6 स्पीड ऑटोमैटिक व 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन में जुड़ा हुआ है। इसके माइलेज की बात करें तो ARAI के मुताबिक स्कोडा कायलाक 1 लीटर पैट्रोल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मॉडल में 19.68 KM है वहीं 1 लीटर पेट्रोल मैन्युअल ट्रांसमिशन मॉडल का माइलेज 19.05 km होगा।
Whatsapp ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉 देश में रिकॉर्ड इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च, क्या 2025 में डीजल व पेट्रोल कार की बिक्री हो जाएगी कम
इसे भी पढ़ें 👉 लॉन्च से पहले हो रही धड़ाधड़ बुकिंग, नई SUV में 2 वेरिएंट की शानदार मांग, जानें माइलेज व फीचर्स