नई SUV हुई लॉन्च, मिलेगी 20.75km का माइलेज और शानदार फीचर्स, जानें कितनी होगी कीमत

Kia Syros Price & Features: आज देश की नागरिकों के लिए बड़ा दिन क्योंकि आज मोदी सरकार के द्वारा तीसरी कार्यकाल में संपूर्ण बजट पेश हो रहा है। इसी दौरान साउथ कोरियन का निर्माता कंपनी Kai की ओर से भारतीय मार्केट में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Syros आधिकारिक रूप से लॉन्च किया गया। बता दें कि कंपनी की ओर से दुनिया के सामने पिछले वर्ष 19 दिसंबर को पेश किया गया जिसके बाद से अब इसकी कीमत को लेकर भी कंपनी ने ऐलान किया गया है। यह B-Segment की SUV कार है जिसमें सॉनेट व सेल्टॉस के पोजिशन है।

 

Kia Syros mileage Price Details

बता दें कि नई Kia Syros कंपनी की तरफ से आरंभिक कीमत 899900 रुपए (एक्स-शोरूम) होगी। जिसके चलते बाजार में सीधा मुकाबला नेक्सन, टाटा पंच, हुंडई एक्स्टर और मारुति ब्रेजा, मॉडल से होगा। नई Kia Syros का कितना कीमत रहेगी और इस गाड़ी में कंपनी के ओर से कौन-कौन से मॉडल होगी और कितने कलर में मिलेगा के लिए जानते हैं पूरी जानकारी के साथ..

Kia Syros में 4 अलग अलग वेरिएंट्स जिसमें HTK, HTX, HTK+ व HTX+ में खरीद सकते हैं। वहीं इसके अलावा Kia Syros में 8 अलग अलग कलर में मिलेगा।

Kia Syros की कीमत इंडिया

Price in India: बता दे कि इस लॉन्च होने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी (एक्स शोरूम) कीमत 8,99,900 रुपए से आरंभ होती है। जो कि बेस वेरिएंट में उपलब्ध होगी। वहीं इसके अलावा अगर आपको टॉप मॉडल कार लेना चाहते हैं तो आपको 17 लाख 80 हजार रुपए (एक्स शोरूम) देना होगा।

कीमत जो अलग अलग वेरिएंट में होगी

1). HTK वेरिएंट 8,99,900 रुपए
2). HTK(O) वेरिएंट 9,99,900 रुपए
3). HTK+ वेरिएंट 11,49,900 रुपए
4). HTX वेरिएंट 13,29,900 रुपए
5). HTX+ वेरिएंट 15,99,900 रुपए
HTX+ (ADAS) वेरिएंट 16,79,900 रुपए

Kia Syros Engine अपडेट

किआ साइरोस के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा जिसमें 120bhp पावर व 172Nm टॉर्क जेनरेट प्रदान करेगा। वहीं 1.5 लीटर डीजल जिसमें 115bhp पावर व 250Nm टॉर्क जेनरेट करने वाला है। वहीं इसके अलावा 6 स्पीड मैनुअल, 7 स्पीड DCT व 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में खरीद सकते हैं।

Kia Syros माइलेज कितना मिलेगा

इस Kia Syros माइलेज के बारे मे बात करें तो यह डीजल इंजन में 1 लीटर Fuel में 20.75 kilometers व ऑटोमैटिक वेरिएंट 17.65 किलोमीटर दूर तक चल सकता है। वहीं इसके अलावा पेट्रोल इंजन 1 लीटर फ्यूल में DCT वेरिएंट 17.68 किलोमीटर व 1 लीटर टेल में मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट 18.20 किलोमीटर तक चल सकता है।

 

Kia Syros Look & Design

इस गाड़ी के लोक के बारे में बात करें तो एक शानदार लुक जो कि फ्रंट में हाई-सेट बोनट, लार्ज एलईडी DRL व वर्टिकल एलईडी हेडलाइट्स मिलेगा। इसमें बम्पर में फॉक्स स्किड प्लेट जिसमें ADAS (एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम) रडार मॉड्यूल और सिल्वर एलिमेंट दिखाई देगा।

Kia Syros Interior

इस किआ Syros में कंपनी के ओर से अन्य कार के जैसे ही शानदार केबिन दिया है। जिसमें 30 Inch पैनोरमिक स्क्रीन सेटअप दिया है। जो कि एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी व वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो को स्पोर्ट करने वाला है। इसके साथ डार्क कलर थीम पर केबिन का सजाया जा सकता है।

Kia Syros Features

इस गाड़ी में फीचर्स की बात करें तो आपको इसमें पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट व रियर में वेंटिलेटेड सीट्स,रियर एसी वेंट्स और डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है। इसके साथ ही इसमें कैमरा 360 डिग्री, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन, लेवल 2 ADAS, रियर पार्किंग सेंसर, 6 एयरबैग्स और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

इसे भी पढ़ें 👉 देश में सबसे अधिक रेंज 320KM इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

इसे भी पढ़ें 👉 लॉन्च से पहले हो रही धड़ाधड़ बुकिंग, नई SUV में 2 वेरिएंट की शानदार मांग, जानें माइलेज व फीचर्स

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon