मौजूदा समय में देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दौरान वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की ओर से दो शानदार स्कूटर और दो मोटरसाइकिल Auto Expo 2025 में पेश किया गया।
हीरो Auto Expo 2025 में स्कूटर, बाइक लॉन्च
कंपनी की ओर से शानदार डिजाइन व नई तकनीक के साथ Xpulse 210 व Xtreme 250R बाइक और Hero Xoom 125, Xoom 160 स्कूटर Bharat Mobility Expo 2025 में कंपनी की ओर से स्कूटर लाइनअप व प्रीमियम मोटरसाइकिल बेहतरीन काम करने वाला है।
इसे भी पढ़ें 👉 भारत मंडपम में शुरू हुआ अब तक का सबसे बड़ा ऑटो इवेंट, लांच होगी कई सारी कार व बाइक
Hero Xoom 125 launched इंचन व फीचर्स
कंपनी के द्वारा पेश किए गए हीरो Xoom 125 के डिजाइन में बात करें तो यह रेगुलर स्कूटर से अलग बनाया गया है। Xoom 125 स्कूटर में शार्प फ्रंट एप्रन में इंटीग्रेटेड LED लाइट्स लगाई गई हैं।
Xoom 125 Engine and Performance: स्कूटर में कंपनी के द्वारा 125 सीसी का इंजन जो की स्मूथ व कुशल प्रदर्शन देने वाला है। कंपनी की ओर से इसमें 14 इंच व्हील दिया गया। जो कि इस सेगमेंट में पहली बार दिखाई दे रहा है।
Xoom 125 में फीचर्स के बारे में जाने इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक व रियर ब्रेक लगाया गया है। इसमें All-LED लाइट्स, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, स्क्रॉल-स्टाइल टर्न इंडिकेटर्स मिलेगा। इस Xoom स्कूटर में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ही मोबाइल चार्जिंग की सुविधा के प्रैक्टिकल फीचर्स भी दिए गए हैं। कंपनी के द्वारा इस स्कूटर के कीमत के बारे में 86,900 रुपए (एक्स-शोरूम) के साथ पेश किया गया है।
भारतीय मार्केट में Xoom 125 स्कूटर के मुकाबले की बात करें तो इसका TVS NTorq 125 व Suzuki Avenis से होने वाला है।
Hero Xoom 160 का डिजाइन व फीचर्स
हीरो मोटोकॉर्प की ओर से दूसरा स्कूटर हीरो Xoom 160 का पेश किया गया है जो कि इस मैक्सी-स्कूटर
होने वाला है। कंपनी की ओर से पेश किए गए इस स्कूटर में एडवेंचर से इंस्पायर्ड डिजाइन किया गया। इसको सामने से देखने पर कंपनी के द्वारा इसमें स्प्लिट एलईडी (LED) हेडलाइट व ट्रांसपेरेंट वाइजर दिया गया है जिससे यह बोल्ड लुक में दिखाई देता है।
Xoom 160 Engine and Performance: बता दें कि कंपनी की तरफ से इस Xoom 160 स्कूटर में 156cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है। जो कि 8,000rpm पर 14bhp का पावर व 6,500rpm पर 13.7Nm का टॉर्क जनरेट करने वाला है। इस Xoom 160 स्कूटर में CVT गियरबॉक्स लगाया गया है। जिससे इसको स्मूथनेस, परफॉर्मेंस मिलेगा ।
इस xoom 160 में ब्रेकिंग हार्डवेयर को मजबूती के लिए फ्रंट डिस्क और रियल ड्रम ब्रेक दिया गया है, वही 14 इंच व्हील भी लगाया गया। इसमें फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क व रियर ड्यूल स्प्रिंग सस्पेंशन मिलेगा।
Xoom 160 features: इस हीरो Xoom 160 स्कूटर में कंपनी ने LED लाइटें, डायल-स्टाइल इग्निशन, की-लेस ऑपरेशन और डिजिटल LCD डिस्प्ले जैसे प्रीमियम फीचर्स दिया गया है।
Xoom 160 स्कूटर का मुकाबला Yamaha Aerox 155 से हो सकता है। वहीं इसके प्राइस की बात करें तो इसका एक्स-शोरूम कीमत 1,48,500 रुपए में उतारा गया है जो कि 4 कलर ऑप्शन्स में मिलेगा।
Hero Xpulse 210 launch डिजाइन व फीचर्स
बता दें कि Hero Motocorp कंपनी ने Xpulse 210 बाइक को लॉन्च किया है जो की इसकी बनावट दमदार होने के साथ-साथ इसका डिजाइन ऑफ रोड क्षमता के साथ एडवेंचर करने वाले लोगों के लिए तैयार की गई मोटरसाइकिल है। इसमें कंपनी के द्वारा दो वेरिएंट और चार कलर के ऑप्शन दिए गए। कंपनी के द्वारा इस मोटरसाइकिल की कीमत की बात करें तो यह एक्स शोरूम 175800 में लॉन्च हुआ है।
इसे भी पढ़ें 👉 रियलमी कंपनी के दो धांसू स्मार्टफोन हुई लॉन्च, मिलेगी दमदार बैटरी, कैमरा और कई नए फीचर्स
Hero Xpluse 210 Engine and Performance: कंपनी के द्वारा Karizma XMR से हीरो एक्सपल्स 210 में 210cc लिक्विड-कूल्ड DOHC का इंचन दिया गया है। जिसमें 24.5bhp की पावर एवं 20.4Nm का टॉर्क जनरेट प्राप्त होगा।
कंपनी की ओर से इस 2025 Hero Xpluse 210 मोटरसाइकिल में 6 स्पीड गियर बॉक्स शामिल किया गया है। असिस्ट क्लच व स्लिपर फीचर्स के साथ चुनौतीपूर्ण इलाकों में आरामदायक प्रदर्शन मिलेगा।
इस मोटरसाइकिल में आगे की ओर 210 मिमी, पीछे की ओर 205 मिमी व 220 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस का बेहतरीन सस्पेंशन ट्रैवल है।
वहीं इसके अलावा अन्य फीचर्स के रूप में नेविगेशन, राइड डेटा के लिए 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले मिलेगा। जिसके कारण राइडर्स को ऑफ रोड या एडवेंचर के लिए बेहतरीन ऑप्शन मिलता है।
Hero Xtreme 250R launch डिजाइन व फीचर्स
Hero Motocorp कंपनी के ओर से दूसरा मोटरसाइकिल पेश किया गया। जो कि 250cc सेगमेंट का पहला बाइक, जिसके लिए एक्स-शोरूम कीमत 1,79,900 रुपए के साथ लॉन्च हुआ है। कंपनी की ओर से इस बाइक में एक ही वेरिएंट उपलब्ध होगा और इस मोटरसाइकिल में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए डिजाइन किया गया।
Hero Xpluse 250R Engine and Performance: हीरो एक्सप्लस 250आर में लिक्विड-कूल्ड, 250cc का इंचन दिया गया है। जो कि 29.6bhp की पावर एवं 25Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस मोटरसाइकिल में 6 स्पीड गियर बॉक्स शामिल किया गया। जो कि केवल 0 से लेकर 60 किमी/घंटा की रफ़्तार 3.25 सेकंड पकड़ लेगा।
इस Hero Xpluse 250R बाइक में रेडियल टायर और अच्छी ग्रिप व हैंडलिंग के लिए हल्के वजन का पहिया दिया गया है।
बुकिंग और डिलीवरी कब तक होगा
बता दें कि Hero Motocorp कंपनी के Hero Xoom 160, Xpulse 210 व Xtreme 250R को लेकर मिली जानकारी के अनुसार इसी साल 2025 के फरवरी में बुकिंग आरंभ होने ओर डिलीवरी मार्च 2025 तक होने की संभावना है।
Whatsapp ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉 कंपनी ने होंडा स्पोर्ट बाइक का टीजर जारी, जल्द होने वाली है फिर से भारत में एंट्री
इसे भी पढ़ें 👉किसानों को मोटी कमाई करने का मौका, सरकार दे रही बकरी व भेड़ पालन करने पर 90% सब्सिडी लाभ
Conclusion: बता दें कि हमारे द्वारा www.abhiupdate.com पर दिया गया जानकारी कंपनी के अनुसार फीचर्स व कीमत के बारे बताया है। इसमें हमने अपनी तरह से कुछ भी अतिरिक्त जुड़ा शामिल नहीं किया गया है।